पद्म भूषण मिलने पर अनुपम खेर ने किया देश का शुक्रिया

नयी दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने पद्म भूषण से सम्मानित किए जाने को लेकर पूरे देश का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि वह अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमता के साथ देश की सेवा करते रहेंगे. उन्‍होंने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से राष्ट्रपति भवन में यह पुरस्कार प्राप्त किया.... उन्होंने कहा, ‘इस सम्मान के लिए मेरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2016 10:44 AM

नयी दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने पद्म भूषण से सम्मानित किए जाने को लेकर पूरे देश का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि वह अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमता के साथ देश की सेवा करते रहेंगे. उन्‍होंने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से राष्ट्रपति भवन में यह पुरस्कार प्राप्त किया.

उन्होंने कहा, ‘इस सम्मान के लिए मेरे भारत आपका शुक्रिया. मैं अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमताओं से देश की सेवा करता रहूंगा.’ 61 वर्षीय अभिनेता ने ट्वीट किया कि एक छोटे शहर के लडके से जीवन की शुरुआत कर वह देश के तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान को प्राप्त कर रहे हैं.

उन्होंने कहा, ‘आपके प्यार, गर्मजोशी और समर्थन को लेकर आप सभी का खूब शुक्रिया. जय हो.’