PHOTOS: भारत-पाकिस्तान मैच के बाद धौनी के साथ ऑनस्‍क्रीन ”धौनी” ने की पार्टी

मुंबई : आगामी फिल्म में महेंद्र सिंह धौनी की भूमिका निभा रहे अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत के बाद भारतीय कप्तान के साथ जश्न मनाया. भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराकर सिरीज की पहली मैच जीत ली.... मैच के बाद धोनी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2016 11:07 AM

मुंबई : आगामी फिल्म में महेंद्र सिंह धौनी की भूमिका निभा रहे अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत के बाद भारतीय कप्तान के साथ जश्न मनाया. भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराकर सिरीज की पहली मैच जीत ली.

मैच के बाद धोनी के साथ जश्न की तस्वीरें सुशांत ने ट्विटर पर साझा की. अभिनेता ने तस्वीरों के साथ लिखा, ‘जश्न शुरु हो चुका है….भारत वर्सेस पाकिस्तान.’ अभिनेता ने लिखा, ‘कल रात इससे बेहतर और बडी नहीं हो सकती.’

https://twitter.com/itsSSR/status/711271031709822977
https://twitter.com/itsSSR/status/711457308459581440

नीरज पांडे की ‘एम एस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ का धोनी की कंपनी रिद्धि स्पोर्ट्स मैनेजमेंट ने सह-निर्माण किया है. फिल्‍म में धौनी का किरदार सुशांत निभानेवाले हैं. हाल ही में फिल्‍म का फर्स्‍ट पोस्‍टार जारी हुआ था जिसमें सुशांत एक रेलवे स्‍टेशन पर बैठे नजर आये थे.

आपकों बता दें कि यह फिल्म 2 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्‍तक देगी.