…तो क्‍या शाहरुख के साथ स्‍क्रीन शेयर करेंगी सनी लियोनी ?

अभिनेत्री सनी लियोनी धीरे-धीरे बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने में कामयाब होती नजर आ रही है, और वो दिन दूरी नहीं जब वो किसी बड़े अभिनेता के साथ स्‍क्रीन शेयर करेंगी. हाल ही में अभिनेता आमिर खान ने कहा था कि वो सनी लियोन के साथ काम करने को तैयार है. अब वे शाहरुख खान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2016 1:00 PM

अभिनेत्री सनी लियोनी धीरे-धीरे बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने में कामयाब होती नजर आ रही है, और वो दिन दूरी नहीं जब वो किसी बड़े अभिनेता के साथ स्‍क्रीन शेयर करेंगी. हाल ही में अभिनेता आमिर खान ने कहा था कि वो सनी लियोन के साथ काम करने को तैयार है. अब वे शाहरुख खान के साथ बड़े पर्दे पर दिख सकती है.

खबरों की मानें तो किंग खान की आगामी फिल्‍म ‘रईस’ में बेबी डॉल सनी लियोनी एक आइटम नंबर करती नजर आ सकती हैं. फिल्‍म इसी साल ईद के मौके पर रिलीज होनेवाली है और शाहरुख इसी फिल्‍म की शूटिंग में व्‍यस्‍त हैं. किंग खान ने कहा,’ मैं अपनी फिल्‍म में किसी को कास्‍ट नहीं करता हूं यह डायरेक्‍टर का काम है. लेकिन सनी लियोन के साथ मौका मिला तो मुझे खुशी होगी.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ हर कलाकार को अपनी योग्‍यता के आधार पर काम मिलता है, सनी लियोन में वो बात है.’ वहीं सनी लियोन ने कहा,’ मैं तो शाहरुख खान के इंतजार में हूं.’ हालांकि सनी लियोन के पति डेनियल वीबर ने इस बात का खंडन करते हुए कहा कि सनी को किसी भी आइटम नंबर के लिए कॉन्‍टेक्‍ट किया गया है.

सनी लियोन के हाल ही में फिल्‍म ‘मस्‍तीजादे’ में नजर आई थी.