ए आर रहमान ने जारी किया फिल्म का पोस्टर, आमिर ने की तारीफ

मुंबई : ऑस्कर विजेता संगीतकार ए आर रहमान ने अपनी फिल्म ‘‘99 सॉन्गस’ का पहला पोस्टर जारी किया है. रहमान की बतौर निर्माता और पटकथा लेखक यह पहली फिल्म है.... पोस्टर में एक जोडा पियानों बजाता दिख रहा है. रहमान ने अपने फेसबुक पेज पर इस पोस्टर को साझा किया है. उन्होंने लिखा है, ‘‘ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2016 3:55 PM

मुंबई : ऑस्कर विजेता संगीतकार ए आर रहमान ने अपनी फिल्म ‘‘99 सॉन्गस’ का पहला पोस्टर जारी किया है. रहमान की बतौर निर्माता और पटकथा लेखक यह पहली फिल्म है.

पोस्टर में एक जोडा पियानों बजाता दिख रहा है. रहमान ने अपने फेसबुक पेज पर इस पोस्टर को साझा किया है. उन्होंने लिखा है, ‘‘ आपके सहयोग और शुभकामनाओं के साथ…मैं अपनी फिल्म का पहला पोस्टर आप के साथ साझा कर काफी खुश हूं. ‘ अभिनेता आमिर खान ने ट्विटर पर रहमान की फिल्म के पोस्टर की प्रशंसा की.
उन्होंने लिखा, ‘‘ शानदार पोस्टर रहमान…शूट शुरु करने के लिए शुभकामनाएं . आपको इसमें सफलता मिले. ‘ आमिर की फिल्म ‘रंगीला’, ‘लगान’, ‘मंगल पांडे :द राइजिंग:’ और ‘गजनी’ में रहमान का ही संगीत था. फिल्म ‘‘99 सॉन्गस’ का निर्देशन विश्वेश कृष्णमूर्ति ने किया है. यह एक सफल संगीतकार बनने के लिए संघर्ष कर रहे गायक की कहानी है. यह रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म अगले साल बडे पर्दे पर रिलीज होगी.