”सुल्‍तान” के दूसरे गाने की शूटिंग पूरी, सलमान-अनुष्‍का दिखेंगे एकसाथ

निर्देशक अली अब्‍बास जफर की आगामी फिल्‍म ‘सुल्‍तान’ के नये गाने की शूटिंग खत्‍म हो गई है, जिसे फराह खान कोरियोग्राफ किया है. इस बात की जानकारी अली अब्‍बास जफर ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी है. यह गाना अभिनेता सलमान खान और अभिनेत्री अनुष्‍का शेट्टी पर फिल्‍माया गया है.... फिल्‍म में सलमान और अनुष्‍का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2016 1:00 PM

निर्देशक अली अब्‍बास जफर की आगामी फिल्‍म ‘सुल्‍तान’ के नये गाने की शूटिंग खत्‍म हो गई है, जिसे फराह खान कोरियोग्राफ किया है. इस बात की जानकारी अली अब्‍बास जफर ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी है. यह गाना अभिनेता सलमान खान और अभिनेत्री अनुष्‍का शेट्टी पर फिल्‍माया गया है.

फिल्‍म में सलमान और अनुष्‍का दोनों ही रेसलर की भूमिका में नजर आनेवाले हैं. दोनों पहली बार स्‍क्रीन शेयर कर रहे हैं. अली अब्‍बास जफर ने ट्वीट में लिखा, प्यारी और मनोरंजक फराह खान के साथ फिल्म ‘सुल्तान’ के दूसरे गीत की शूटिंग पूरी कर ली है.’

सलमान-अनुष्‍का अपने किरदार को ध्‍यान में रखकर खूब मेहनत कर रहे हैं. सलमान ने फिल्‍म के लिए अपना वजन भी बढाया है. अब देखना दिलचस्‍प होगा किे दोनों की जोड़ी दर्शकों को कितना पसंद आती है.