”एमएस धौनी…” का फर्स्‍टलुक रिलीज, रेलवे स्‍टेशन पर नजर आये सुशांत सिंह

बॉलीवुड अभिनेता सुशां‍त सिंह राजपूत की आगामी फिल्‍म ‘एमएस धोनीः द अनटोल्ड स्टोरी’ का फर्स्‍टलुक रिलीज हो गया है. फिल्‍म में भारतीय क्रिकेट कप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी के जीवन के सफर को दर्शाया जायेगा. सुशांत धौनी के किरदार में नजर आयेंगे. फिल्‍म में कियारा आडवाणी और अनुपम खेर भी मुख्‍य भूमिका में हैं.... फिल्‍म को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2016 5:00 PM

बॉलीवुड अभिनेता सुशां‍त सिंह राजपूत की आगामी फिल्‍म ‘एमएस धोनीः द अनटोल्ड स्टोरी’ का फर्स्‍टलुक रिलीज हो गया है. फिल्‍म में भारतीय क्रिकेट कप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी के जीवन के सफर को दर्शाया जायेगा. सुशांत धौनी के किरदार में नजर आयेंगे. फिल्‍म में कियारा आडवाणी और अनुपम खेर भी मुख्‍य भूमिका में हैं.

फिल्‍म को फॉक्स स्टार स्टूडियो ने प्रोड्यूस किया है. इस पोस्‍टर में सुशांत सिंह राजपूत एक रेलवे स्‍टेशन पर बैठे नजर आ रहे हैं. उनके बाल भी बढ़े हुए नजर आ रहे हैं जैसे धौनी का पहले हेयरस्‍टाइल हुआ करता था. धौनी के लंबे बालों वाला हेयरस्‍टाईल बेहद फेमस था.

https://twitter.com/itsSSR/status/707484127029829632

सुशांत सिंह इस फिल्‍म को लेकर खासा उत्‍साहित हैं. सुशांत ने फिल्‍म ‘काय पो छे’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. उनकी पहली ही फिल्‍म बॉलीवुड में सुपरहिट रही थी. फिल्‍म 2 सितंबर को रिलीज होगी.