VIDEO : अभिनेता सोनू सूद के पिता का दिल का दौरा पड़ने से निधन

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद के पिता शक्तिपाल सूद का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. 77 वर्षीय उनके पिता को देर रात दिल का दौरा पड़ा था और अस्‍पताल ले जाने के क्रम में उन्‍होंने रास्‍ते में ही दम तोड़ दिया. इस दर्दनाक हादसे के वक्‍त सोनू घर पर ही थे. उनकी आंखों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2016 3:18 PM

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद के पिता शक्तिपाल सूद का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. 77 वर्षीय उनके पिता को देर रात दिल का दौरा पड़ा था और अस्‍पताल ले जाने के क्रम में उन्‍होंने रास्‍ते में ही दम तोड़ दिया. इस दर्दनाक हादसे के वक्‍त सोनू घर पर ही थे. उनकी आंखों से आंसू थमने को नाम नहीं ले रहा है.

शक्तिपाल सूद कपड़े के व्‍यापारी हैं और उनका मोगा में एक शोरूम है. सोनू बीते शनिवार को सेलीब्रिटी क्रिकेट लीग मैच के लिए चंडीगढ़ आये थे और रविवार को घर आये थे. खबरों की मानें तो बेटे सोनू सूद की गोद में ही पिता ने दम तोड़ा. उनके पिता के निधन की खबर फैलते ही उनके घर पर लोगों का तांता लग गया.

सोनू सूद की माताजी प्रोफेसर सरोज सूद का निधन कुछ सालों पहले ही हो गया था. उनकी दो बहनें है जिनमें से एक की शादी अमेरिका में हुई और दूसरी की शादी मोगा में हुई है. उनके पिता का अंतिम संस्‍कार मंगलवार को मोगा में किया जायेगा.