कैटरीना को अपना रोल मॉडल मानती हैं मंदाना करीमी, जानें क्‍या कहा ?

अपने बोल्‍ड अंदाज से दर्शकों को हैरान करनेवाली अभिनेत्री मंदाना करीमी अभिनेत्री कैटरीना कैफ की बहुत बड़ी फैन है. वे कैटरीना को अपना रोल मॉडल मानती हैं. मंदाना की फिल्‍म ‘क्‍या कूल है हम 3’ हाल ही में रिलीज हुई है. मंदाना ने एक इंटरव्‍यू के दौरान इसका खुलाया किया कि वो कैटरीना कैफ की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2016 11:46 AM

अपने बोल्‍ड अंदाज से दर्शकों को हैरान करनेवाली अभिनेत्री मंदाना करीमी अभिनेत्री कैटरीना कैफ की बहुत बड़ी फैन है. वे कैटरीना को अपना रोल मॉडल मानती हैं. मंदाना की फिल्‍म ‘क्‍या कूल है हम 3’ हाल ही में रिलीज हुई है. मंदाना ने एक इंटरव्‍यू के दौरान इसका खुलाया किया कि वो कैटरीना कैफ की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं.

मंदाना करीमी रियेलिटी शो ‘बिग बॉस 9′ में नजर आई थी. उनका कहना है कि,’ कैटरीना एक मेहनती अभिनेत्री हैं और आज इंडस्‍ट्री में जो मुकाम उन्‍होंने हासिल किया है वो अपने दम पर किया है. मैं भी कैटरीना जैसी सक्‍सेसफुल एक्‍ट्रेस बनना चाहती हूं.’ ‘बिग बॉस’ हाऊस में भी उन्‍होंने दर्शकों से खूब वाहवाही लूटी थी.

मंदाना ने बॉलीवुड में फिल्‍म ‘रॉय’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. फिल्‍म में रणबीर कपूर, जैकलीन फर्नाडीज और अर्जुन रामपाल ने मुख्‍य भूमिका निभाई थी. इसके बाद वे फिल्‍म ‘भाग जॉनी भाग’ में लीड रोल में नजर आई थी. फिल्‍म में कुणाल खेमू भी थे. इसके बाद वे रणदीप हुड्डा के साथ फिल्‍म ‘मैं और चार्ल्‍स’ में नजर आई थी.

मंदाना को दर्शकों से पॉजिटिव रिस्‍पांस मिल रहा है. ‘क्‍या कूल है हम 3’ में आफताब शिवदसानी और तुषार कपूर भी मुख्‍य भूमिका में हैं. हाल ही में अभिनेत्री तब्‍बू ने कैटरीना कैफ की तारीफ की थी. इसके बाद सलमान खान ने भी ‘बिग बॉस 9’ के मंच पर कैटरीना के तारीफों के पुल बांधे थे. कैटरीना जल्‍द ही आगामी रोमांटिक फिल्‍म ‘फितूर’ में नजर आनेवाली हैं.