बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण ‘अतुल्य भारत’ अभियान के ब्रांड एंबेसेडर हो सकते हैं. सूत्रों की मानें को तो इन चारों ही कलाकारों को ब्रांड एंबेसेडर के रुप में चुना गया है. पर्यटन मंत्रालय 26 जनवरी के बाद इसकी औपचारिक घोषणा कर सकता है.
इससे पहले बॉलीवुड अभिनेत आमिर खान ‘अतुल्य भारत अभियान’ के ब्रांड एंबेसेडर थे. कयास लगाये जा रहे थे कि आमिर को असहिष्णुता को लेकर दिये गये बयान के कारण इस कैंपेन से हटा दिया गया. लेकिन पर्यटन मंत्रालय ने इस पर सफाई देते हुए कहा था कि उन्हें हटाया नहीं गया बल्कि उनके अनुबंध की समाप्ति के बाद उन्हें हटाया गया है.
अमिताभ बच्चन ने इससे पहले गुजरात, उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों के अलावा सरकार की कई योजनाओं में प्रचार का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने अटल पेंशन योजना, स्वच्छ भारत अभियान, पोलिया, जैसे कार्यक्रम के साथ साथ उन्होंने किसान चैनल में भी अपनी आवाज दी है.
इस अभियान के लिए भी पिछले कुछ दिनों से अभिनेता अक्षय कुमार का नाम सामने आ रहा था. अब अक्षय के साथ-साथ प्रियंका और दीपिका भी इस अभियान में नजर आ सकती है.
