कैंलेडर लॉन्‍च : जब शाहरुख को डब्‍बू की वाईफ ने कहा,” शर्ट के…”

इंडियन फैशन फोटोग्राफर डब्‍बू रतनानी का मोस्‍ट अवेटिड कैंलेडर लॉन्‍च हो चुका है. यह डब्‍बू का 17वां कैलेंडर शूट है. वहीं कैलेंडर लॉन्चिंग पर मेगास्‍टार अमिताभ बच्‍चन, शाहरुख खान, रणवीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा, अर्जुन कपूर, आलिया भट्ट, फरहान अख्‍तर और ऐश्‍वर्या राय जैसे कई कलाकार शामिल थे.... अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडज ने भी इस कैलेंडर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2016 3:04 PM

इंडियन फैशन फोटोग्राफर डब्‍बू रतनानी का मोस्‍ट अवेटिड कैंलेडर लॉन्‍च हो चुका है. यह डब्‍बू का 17वां कैलेंडर शूट है. वहीं कैलेंडर लॉन्चिंग पर मेगास्‍टार अमिताभ बच्‍चन, शाहरुख खान, रणवीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा, अर्जुन कपूर, आलिया भट्ट, फरहान अख्‍तर और ऐश्‍वर्या राय जैसे कई कलाकार शामिल थे.

अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडज ने भी इस कैलेंडर के लिए बोल्‍ड फोटोशूट करवाया है. इस फोटोशूट के दौरान शाहरुख खान ने भी फोटोशूट करवाया. वहीं डब्‍बू रतनानी की पत्‍नी ने किंग खान को ऐसा कहा जिसे सुनकर अभिनेता शरमा गये. रतनानी की मौजूदगी में ही उनकी पत्‍नी ने कहा कि आप शर्ट के कुछ और बटन खोल दें. इस वीडियो में शाहरुख इस बात को शर्माते हुए बता रहे हैं.