जानें क्‍यों ‘मस्तीजादे” के निर्माताओं से नाराज हैं रितेश देशमुख

मुंबई : अभिनेता रितेश देशमुख ने आगामी वयस्क-कॉमेडी फिल्म ‘मस्तीजादे’ के निर्माताओं की आलोचना करते हुए कहा है कि उन लोगों ने इसके प्रामोशन में उनका इस्तेमाल कर करार का उल्लंघन किया है जबकि फिल्म में उनके सिर्फ दो दृश्य हैं. फिल्म के ट्रेलर में रितेश को प्रमुखता से दिखाया गया है.... मिलाप जावेरी निर्देशित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2016 11:37 AM

मुंबई : अभिनेता रितेश देशमुख ने आगामी वयस्क-कॉमेडी फिल्म ‘मस्तीजादे’ के निर्माताओं की आलोचना करते हुए कहा है कि उन लोगों ने इसके प्रामोशन में उनका इस्तेमाल कर करार का उल्लंघन किया है जबकि फिल्म में उनके सिर्फ दो दृश्य हैं. फिल्म के ट्रेलर में रितेश को प्रमुखता से दिखाया गया है.

मिलाप जावेरी निर्देशित इस फिल्म में सन्नी लियोन की दोहरी भूमिका है और उनके साथ तुषार कपूर और वीर दास प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म में रितेश की संक्षिप्त भूमिका है. यह फिल्म 29 जनवरी को प्रदर्शित हो रही है और प्रीतिश नंदी इसके सह-निर्माता हैं.

रितेश ने अपनी निराशा को जताने के लिए ट्विटर का सहारा लिया और कहा, ‘मैं मस्तीजादे के सिर्फ दो दृश्यों और एक गाने में शामिल हूं, और नहीं. मैं एक बार फिर निर्माताओं से अनुरोध कर रहा हूं…कृपया हमारे करार का सम्मान कीजिए.’