करीना-अर्जुन का रोमांस, ”की एंड का” का फर्स्‍टलुक जारी

फिल्‍मकार आर.बाल्‍की की आगामी फिल्‍म ‘की एंड का’ का फर्स्‍टलुक जारी कर दिया गया है. फिल्‍म में करीना कपूर और अर्जुन कपूर मुख्‍य भूमिका में हैं. फर्स्‍टलुक में दोनों रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं. दोनों पहली बार एकसाथ रोमांस करते नजर आयेंगे. अर्जुन कपूर की इच्‍छा थी कि वो करीना संग काम करें. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2016 9:49 AM

फिल्‍मकार आर.बाल्‍की की आगामी फिल्‍म ‘की एंड का’ का फर्स्‍टलुक जारी कर दिया गया है. फिल्‍म में करीना कपूर और अर्जुन कपूर मुख्‍य भूमिका में हैं. फर्स्‍टलुक में दोनों रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं. दोनों पहली बार एकसाथ रोमांस करते नजर आयेंगे. अर्जुन कपूर की इच्‍छा थी कि वो करीना संग काम करें. इस फिल्‍म को लेकर दोनों ही कलाकार खासा उत्‍साहित हैं.

फिल्‍म में करीना एक वार्किंग लेडी का किरदार निभायेंगी वहीं अर्जुन हाउस हसबैंड का. दोनों पति-पत्‍नी की भूमिका में दिखाई देंगे. फिल्‍म में अमिताभ बच्‍चन और जया बच्‍चन मेहमान भूमिका में नजर आयेंगे. करीना सीनीयर एक्‍ट्रेस है वहीं अर्जुन को बॉलीवुड में डेब्‍यू किये अभी ज्‍यादा समय नहीं हुआ है. दोनों की कैमेस्‍ट्री दर्शकों को आकर्षित करेगी.

https://twitter.com/KareenaOnline/status/682894318454063104

करीना बीते साल फिल्‍म ‘बजरंगी भाईजान’ में सलमान संग रोमांस करती नजर आई थी. फिल्‍म पिछले साल की सबसे ज्‍यादा कमाई करनेवाली फिल्‍म बन गई है. अब देखना होगा कि करीना और अर्जुन की नयी जोड़ी दर्शकों को कितना पसंद आती है.