जानें, किस अभिनेता संग अपनी कैमेस्‍ट्री को ”खास” मानती है कृति शैनन ?

नयी दिल्ली : अभिनेत्री कृति सेनन को लगता है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ उनकी केमिस्ट्री कुछ खास होगी. दोनों कलाकार जल्द ही फिल्मकार दिनेश विजान की आने वाली फिल्म की शूटिंग शुरु करेंगे. कृति और सुशांत पहली बार एक साथ बडे पर्दे पर नजर आएंगे. हाल ही में कृति फिल्‍म ‘दिलवाले’ को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2015 1:01 PM

नयी दिल्ली : अभिनेत्री कृति सेनन को लगता है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ उनकी केमिस्ट्री कुछ खास होगी. दोनों कलाकार जल्द ही फिल्मकार दिनेश विजान की आने वाली फिल्म की शूटिंग शुरु करेंगे. कृति और सुशांत पहली बार एक साथ बडे पर्दे पर नजर आएंगे. हाल ही में कृति फिल्‍म ‘दिलवाले’ को लेकर खासा सुर्खियां बटोर रही है.

कृति ने कहा, ‘दिनेश ने हमें फिल्म का एक दृश्य करने को कहा था. हम सोफे पर बैठे थे और बिना किसी तैयारी के अचानक हमने वह दृश्य किया. उसमें कुछ खास था जो आप शब्दों में बयां नहीं कर सकते. सुशांत से पहली बार मिलने के बावजूद भी हमारे बीच गजब की केमिस्टरी थी.’

उन्होंने कहा, ‘पहली मुलाकात में ही हम दोनों के बीच ऐसी केमिस्टरी निकलकर आना सबके लिए ही अनोखी और अलग सी बात थी. फिल्म की कहानी बहुत ही बेहतरीन है और हम तीनों ही फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं.’ ‘दिलवाले’ ने बॉक्‍स ऑफिस पर 100 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्‍म में उनके अलावा शाहरुख खान, काजोल, वरुण धवन भी मुख्‍य भूमिका में हैं.

कृति ने फिल्‍म ‘हीरोपंती’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. इस फिल्‍म को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था. फिल्‍म में वे टाईगर श्रॉफ संग रोमांस करती नजर आई थी. वहीं अब कृति सुशांत संग काम करने को लेकर खासा उत्‍साहित हैं.