60 के दशक की मशहूर अभिनेत्री साधना का निधन

मुंबई :बीते जमाने की जानी-मानी अभिनेत्री साधना का आज निधन हो गया है. वे काफी दिनों से बीमार चल रही थीं. पिछले दिनों मुंह में कैंसर की शिकायत के बाद उनकी सर्जरी करायी गयी थी. सर्जरी मुंबई के केजे सोमैया मेडिकल में की गई थी. उनकी सर्जरी लगातार नौ घंटों तक चली थी.... साठ और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2015 12:48 PM

मुंबई :बीते जमाने की जानी-मानी अभिनेत्री साधना का आज निधन हो गया है. वे काफी दिनों से बीमार चल रही थीं. पिछले दिनों मुंह में कैंसर की शिकायत के बाद उनकी सर्जरी करायी गयी थी. सर्जरी मुंबई के केजे सोमैया मेडिकल में की गई थी. उनकी सर्जरी लगातार नौ घंटों तक चली थी.

साठ और सत्‍तर के दशक की मशहूर अभिनेत्री साधना शिवदासानी ने बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्‍मों में काम किया. 73 वर्षीय अभिनेत्री ने अपनी फिल्‍मी करियर की शुरुआत 15 साल की उम्र में वर्ष 1955 में आयी राज कपूर की फिल्‍म ‘श्री420’ से की थी. इस फिल्‍म में उन्‍होंने कैमियो किया था. इसके बाद उन्‍होंने ने कई बेहतरीन फिल्‍में दी. इसमें ‘आरजू’, ‘मेरे मेहबूब’, ‘लव इन शिमला’ और ‘वो कौन थी’ ‘वक्‍त’ शामिल है. इसी साल मई में कैंसर और एड्स पीडितों के सपोर्ट के लिए साधना बॉलीवुड अभिनेता रणवीर कपूर के साथ रैंप पर नजर आयी थीं.

देखें वीडियो

साधना का जन्म 02 सितंबर 1941 को कराची (अब पाकिस्तान में) में हुआ था. साधना मशहूर निर्देशक आर के नय्यर की पत्‍नी थी. नशीली बोलती आंखों की मलिका साधना को बॉलीवुड की पहली फैशन आईकन के रुप में शुमार किया जाता है. साधना ने साठ और सत्तर के दशक में अपनी विशिष्ट अदायगी से सिनेप्रेमियों को अपना दीवाना बनाया. उनके बालों का कट खासा लोकप्रिय हुआ जो ‘साधना कट’ के नाम से मशहूर था. साधना अपने माता-पिता की एकलौती संतान थी इसलिये उनका बचपन बड़े प्‍यार से बीता.

उनकी सुपरहिट फिल्‍मों में ‘मेरे म‍हबूब’, ‘आरजू’, ‘एक फूल दो माली’ ‘हम दोनों’, ‘असली नकली’ और ‘वक्‍त’ जैसी फिल्‍में शामिल है. उनपर फिल्‍माया गाना ‘झूमका गिरा रे…’ आज भी खासा चर्चित है. उनकी एक्टिंग और उनके भाव-भंगिमा ने दर्शकों को आकर्षित किया. उन्‍होंने राजेंद्र कुमार, सुनील दत्‍त, देवानंद और मनोज कुमार जैसे अभिनेताओं के साथ काम किया और अपने अभिनय का लोहा मनवाया.