क्‍यों बिग बी ने हाथ जोड़कर मांगी पत्रकार से माफी? देखें वीडियो

बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्‍चन ने हाल ही में एक कार्यक्रम में एक पत्रकार से हाथ जोड़कर माफी मांगी. बिग बी जल्‍द ही विधु विनोद चोपड़ा की आगामी फिल्‍म ‘वजीर’ में नजर आनेवाले हैं. फिल्‍म में फरहान अख्‍तर, जॉन अब्राहम और अदिति राव हैदरी भी मुख्‍य भूमिका में हैं. फिल्‍म में बिग बी ने एक विकलांग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2015 11:41 AM

बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्‍चन ने हाल ही में एक कार्यक्रम में एक पत्रकार से हाथ जोड़कर माफी मांगी. बिग बी जल्‍द ही विधु विनोद चोपड़ा की आगामी फिल्‍म ‘वजीर’ में नजर आनेवाले हैं. फिल्‍म में फरहान अख्‍तर, जॉन अब्राहम और अदिति राव हैदरी भी मुख्‍य भूमिका में हैं. फिल्‍म में बिग बी ने एक विकलांग व्‍यक्ति का किरदार निभाया है.

दरअसल फिल्‍म के एक कार्यक्रम के दौरान एक पत्रकार ने बिग बी से पूछ लिया कि उन्‍होंने अपने बर्थडे पर यह कहा था कि वे रंगबिरंगी बैल्‍ट वाली घड़ी नहीं पहनेंगे फिर अभी उन्‍होंने क्‍यों ऐसी घड़ी पहनी है ? बिग बी ने हा‍थ जोड़कर हंसते हुए इस सवाल का जवाब दिया कि माफ की दीजिये सर गलती हो गई कल अगर आप मिलोगे तो यह घड़ी शायद मेरे हाथ में न हो.

बिग बी ने इससे पहले भी एक पत्रकारों से मजाक किया था और कहा था,’ मुझे आज भी पत्रकारों के सामने आने से पहले झिझक होती है. मैं अगले जन्‍म में पत्रकार बनना चाहता हूं ताकि आप सामने बैठो और मैं आपसे सवाल पूछ सकूं.’