सनी लियोन जल्‍द बन सकती है मां!

बॉलीवुड अभिनेत्री अपने फैंस को सरप्राइज करनेवाली हैं. खबरें आ रही हैं कि सनी लियोन ने मां बनने का फैसला किया है. सनी लियोन और उनके पति डेनियल वेबर बेबी के लिए प्‍लान कर रहे हैं और सही समय का इंतजार कर रहे हैं. ‘एक पहेली लीला’ अभिनेत्री जल्‍द ही आगामी फिल्‍म ‘मस्‍तीजादे’ में नजर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2015 1:47 PM

बॉलीवुड अभिनेत्री अपने फैंस को सरप्राइज करनेवाली हैं. खबरें आ रही हैं कि सनी लियोन ने मां बनने का फैसला किया है. सनी लियोन और उनके पति डेनियल वेबर बेबी के लिए प्‍लान कर रहे हैं और सही समय का इंतजार कर रहे हैं. ‘एक पहेली लीला’ अभिनेत्री जल्‍द ही आगामी फिल्‍म ‘मस्‍तीजादे’ में नजर आनेवाली हैं.

एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक सनी लियोन की सासु मां भी चाहती है कि वो जल्‍द से जल्‍द मां बनें. इसलिये इस दंपति ने फैसला किया है कि वे जल्‍द ही बेबी को लेकर प्‍लान करें. सनी लियोन का कहना है कि,’ मेरी मदर-इन-लॉ भी चाहती हैं कि मैं जल्‍द मां बनूं. हमदोनों (सनी और डेनियल) बेबी के बारे में सोच रहे हैं.

‘मस्‍तीजादे’ में सनी डबल रोल में नजर आयेंगी. फिल्‍म का टीजर लॉन्‍च हो चुका है. सनी एकबार फिर बोल्‍ड किरदार से दर्शकों के हैरान करने आ रही हैं. फिल्‍म में तुषार कपूर भी मुख्‍य भूमिका में हैं.