बोली सनी लियोन,” फिल्‍म का फर्स्‍ट हॉफ लड़कों के लिए है और दूसरा हॉफ…”

बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन जल्‍द ही आगामी फिल्‍म ‘मस्‍तीजादे’ में नजर आनेवाली हैं. फिल्‍म में तुषार कपूर भी मुख्‍य भूमिका में हैं. सनी लियोन का कहना है कि फिल्‍म का पहला हॉफ लड़कों के लिए और फिल्‍म का सेकिंड हॉफ लड़कियों के लिए है. इस फिल्‍म में सनी लियोन एक डिफ्रेंट लुक में दिखाई देनेवाली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 4:08 PM

बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन जल्‍द ही आगामी फिल्‍म ‘मस्‍तीजादे’ में नजर आनेवाली हैं. फिल्‍म में तुषार कपूर भी मुख्‍य भूमिका में हैं. सनी लियोन का कहना है कि फिल्‍म का पहला हॉफ लड़कों के लिए और फिल्‍म का सेकिंड हॉफ लड़कियों के लिए है. इस फिल्‍म में सनी लियोन एक डिफ्रेंट लुक में दिखाई देनेवाली हैं.

इस एडल्‍ट कॉमेडी फिल्‍म का निर्देशन मिलाप जावेरी ने किया है. सनी लियोन इस फिल्‍म में लैला और लीली के डबल रोल में नजर आयेंगी. सनी ने अपने एक बयान में कहा,’ मुझे एक फीमेल होने के नाते ऐसा लगता है कि फिल्‍म का फर्स्‍ट हॉफ लड़कों के लिए हैं और दूसरा हॉफ लड़कियों के लिए है.’

इससे पहले सनी लियोन ने फिल्‍म ‘एक पहेली लीला’ से दर्शकों के बीच धमाल मचा चुकी है. यह फिल्‍म पुर्नजन्‍म पर आधारित थी. फिल्‍म में दर्शकों ने उनके किरदार को खासा पसंद किया था. अब देखना दिलचस्‍प होगा कि दर्शकों को सनी और तुषार की जोड़ी कितना पसंद आती है.