…मुंबई हमले के दौरान किसी ने डर क्यों नहीं महसूस किया ?

मुंबई : आमिर खान के बयान से पैदा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. कल "रामनाथ गोयनका अवार्ड समारोह" में आमिर खान का असहिष्णुता के लेकर बयान पर अब जानी -मानी अभिनेत्री रवीना टंडन की प्रतिक्रया सामने आयी हैं. रवीना टंडन ने ट्विट कर कहा कि जो लोग नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनते […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 24, 2015 4:48 PM

मुंबई : आमिर खान के बयान से पैदा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. कल "रामनाथ गोयनका अवार्ड समारोह" में आमिर खान का असहिष्णुता के लेकर बयान पर अब जानी -मानी अभिनेत्री रवीना टंडन की प्रतिक्रया सामने आयी हैं. रवीना टंडन ने ट्विट कर कहा कि जो लोग नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनते नहीं देखना चाहते थे, वो ही इस तरह के बयान दे रहे हैं. वे चाहते हैं कि सरकार गिर जाये. ऐसे लोग राजनीति के लिए देश को शर्मसार कर रहे हैं.

रवीना टंडन ने कहा कि कट्टरपंथी तत्व समाज में हमेशा से मौजूद रहे है, जो निंदनीय है. इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. मुझे आश्चर्य हो रहा कि जब मुंबईं में आतंकी हमले हो रहे थे. तब किसी ने कोई डर महसूस नहीं किया.
उन्होंने कहा कि लोग आलोचना कर रहे है. उन्हें सामने आकर स्पष्ट रूप से कहना चाहिए कि नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने से वो खुश नहीं है. अगर उनमे साहस है तो सामने आकर यह कहना चाहिए न की पूरे देश की छवि खराब करनी चाहिए. अगर देश की सम्मान की बात आती है तो सबसे पहले आपको यह पूछना चाहिए की आपने देश के लिए क्या किया.

Next Article

Exit mobile version