डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा अगले साल करेंगी शादी!

डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा जल्‍द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. जी हां खबरों के अनुसार प्रीति अगले साल तक अपने अमेरिकन बॉयफ्रेंड जेने गुडेनसेफ से शादी कर सकती है. इस शादी में प्रीति के परिवारवालों के अलावा करीबी दोस्‍त शामिल होंगे. खबरें तो यह भी आ रही है कि शादी के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2015 3:35 PM

डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा जल्‍द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. जी हां खबरों के अनुसार प्रीति अगले साल तक अपने अमेरिकन बॉयफ्रेंड जेने गुडेनसेफ से शादी कर सकती है. इस शादी में प्रीति के परिवारवालों के अलावा करीबी दोस्‍त शामिल होंगे. खबरें तो यह भी आ रही है कि शादी के बाद प्रीति अमेरिका जायेंगी.

जेने और प्रीति की मुलाकात कुछ सालों पहले ही अमेरिका में हुई है. जेने लॉस एन्जेलिस में पेशे से फाइनेंशियल एनालिस्ट हैं. पिछलें काफी दिनों से दोनों रिलेशनशिप में हैं. शादी एक छोटे से समारोह में होगी. प्रीति और उनके एक्‍स बॉयफ्रेंड नेस वाडिया के साथ हुए विवाद में जेने ने प्रीति का पूरा साथ दिया था.