‘हाउस ऑफ कार्ड्स” का भारतीय रुपांतरण दिलचस्प होगा : फरहान

मुंबई : अभिनेता फरहान अख्तर का मानना है कि लोकप्रिय अमेरिकी राजनीतिक-नाटक सिरीज ‘‘हाउस ऑफ कार्ड्स” का भारतीय रुपांतरण एक दिलचस्प किस्म का शो होगा. ‘‘रॉक ऑन” स्टार वर्तमान में रियेलिटी टीवी शो ‘‘आई कैन डू दैट” की मेजबानी कर रहे हैं. यह कार्यक्रम एक अमेरिकी शो का रुपांतरण है जो कि इसी नाम से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2015 2:17 PM

मुंबई : अभिनेता फरहान अख्तर का मानना है कि लोकप्रिय अमेरिकी राजनीतिक-नाटक सिरीज ‘‘हाउस ऑफ कार्ड्स” का भारतीय रुपांतरण एक दिलचस्प किस्म का शो होगा. ‘‘रॉक ऑन” स्टार वर्तमान में रियेलिटी टीवी शो ‘‘आई कैन डू दैट” की मेजबानी कर रहे हैं. यह कार्यक्रम एक अमेरिकी शो का रुपांतरण है जो कि इसी नाम से बना था.

जब फरहान से यहां एक साक्षात्कार में पूछा गया कि ऐसा कौन सा एक अमेरिकी शो है जिसका रुपांतरण वह भारतीय दर्शकों के लिए करना चाहेंगे, तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा एक शो ‘हाउस ऑफ कार्ड्स’ है जो मुझे बहुत रोमांचक लगता है और जिसे मैं देख रहा हूं. मुझे यह बहुत ही असाधारण लगा. मुझे लगता है कि यहां के टीवी के लिए वह बहुत ही अलग और दिलचस्प किस्म का शो होगा.”