दीपिका पादुकोण एक अच्छी शास्त्रीय नर्तकी हैं : ईशा देओल

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा देओल का कहना है कि मौजूदा शास्त्रीय नृत्य में निपुण सभी अभिनेत्रियों में से दीपिका पादुकोण उनकी पसंदीदा हैं. ‘धूम’ की 34 वर्षीया अभिनेत्री ने यहां अपनी अभिनेत्री एवं राजनीतिज्ञ मां हेमा मालिनी की सराहना भी की.... उन्होंने कहा कि उनकी मां ने शास्त्रीय नृत्य का प्रचार उस समय किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2015 12:57 PM

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा देओल का कहना है कि मौजूदा शास्त्रीय नृत्य में निपुण सभी अभिनेत्रियों में से दीपिका पादुकोण उनकी पसंदीदा हैं. ‘धूम’ की 34 वर्षीया अभिनेत्री ने यहां अपनी अभिनेत्री एवं राजनीतिज्ञ मां हेमा मालिनी की सराहना भी की.

उन्होंने कहा कि उनकी मां ने शास्त्रीय नृत्य का प्रचार उस समय किया जब सब पश्चिमी नृत्य की ओर आकर्षित हो रहे थे. ईशा ने पत्रकारों से कहा, ‘आज सब जुम्बा और साल्सा सिख रहे हैं.. मैं खुश हूं की मेरी मां आज भी हमारे शास्त्रीय नृत्य का प्रचार कर रही हैं. मौजूदा समय में कई अभिनेत्रियां है जो शास्त्रीय नृत्य में निपुण हैं पर दीपिका पादुकोण मेरी पसंदीदा हैं.’

दीपिका जल्‍द ही संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्‍म ‘बाजीराव मस्‍तानी’ में नजर आनेवाली हैं. यह फिल्‍म पेशवा बाजीराव की प्रेम कहानी पर आधारित है. फिल्‍म में रणवीर ने पेशवा बाजीराव की भूमिका निभाई है. प्रियंका ने उनकी पहली पत्‍नी काशीबाई और दीपिका ने उनकी दूसरी पत्‍नी मस्‍तानी का किरदार निभाया है.