भंसाली ने ”बाजीराव मस्‍तानी” की रिलीज डेट की घोषणा की, वीडियो

संजय लीला भंसाली ने अपनी आगामी फिल्‍म ‘बाजीराव मस्‍तानी’ की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण स्‍टारर यह फिल्‍म 18 दिसंबर को रिलीज होगी. वहीं रोहित शेट्टी की आगामी फिल्‍म ‘दिलवाले’ भी 18 दिसंबर को ही रिलीज हो रही है. पहले खबरें आ रही थी भंसाली अपनी फिल्‍म की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2015 3:55 PM

संजय लीला भंसाली ने अपनी आगामी फिल्‍म ‘बाजीराव मस्‍तानी’ की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण स्‍टारर यह फिल्‍म 18 दिसंबर को रिलीज होगी. वहीं रोहित शेट्टी की आगामी फिल्‍म ‘दिलवाले’ भी 18 दिसंबर को ही रिलीज हो रही है. पहले खबरें आ रही थी भंसाली अपनी फिल्‍म की रिलीज डेट टाल सकते हैं.

भंसाली की फिल्‍म में रणवीर-दीपिका के अलावा प्रियंका चोपड़ा भी मुख्‍य भूमिका में होंगी. अब भंसाली की फिल्‍म ‘बाजीराव मस्‍तानी’ और ‘दिलवाले’ एक ही दिन रिलीज होगी. ‘दिलवाले’ को कम स्‍क्रीन्‍स मिलेंगे और भंसाली की फिल्‍म शाहरुख को थोड़ा झटका दे सकती है. भंसाली की फिल्‍म कहीं न कहीं शाहरुख की फिल्‍म को नुकसान पहुंचा सकती है.
‘दिलवाले’ में शाहरुख और काजोल की जोड़ी वापसी करने जा रही है. फिल्‍म में वरुण धवन और कृति शैनन भी मुख्‍य भूमिका में हैं. वहीं भंसाली के इस फैसले को कुछ हद तक गलत माना जा रहा है. दर्शकों के लिए यह बड़ी खुशखबरी है कि दो बड़ी फिल्‍में एकसाथ रिलीज होनेवाली है. अब देखना दिलचस्‍प होगा कि दर्शकों की पहली पसंद कौन सी फिल्‍म होगी.