आमिर खान की ‘दंगल” में नकारात्मक भूमिका निभा रहे हैं विवान भटेना

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ में टेलीविजन अभिनेता विवान भटेना नकारात्मक भूमिका में दिखाई देंगे. 37 वर्षीय विवान को अंतिम बार सलमान खान की होम प्रोडक्शन की फिल्म ‘हीरो’ में एक खलनायक की भूमिका में देखा गया था. इस फिल्‍म में आमिर की पत्‍नी का किरदार साक्षी तंवर निभा रही हैं.... […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 2:51 PM

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ में टेलीविजन अभिनेता विवान भटेना नकारात्मक भूमिका में दिखाई देंगे. 37 वर्षीय विवान को अंतिम बार सलमान खान की होम प्रोडक्शन की फिल्म ‘हीरो’ में एक खलनायक की भूमिका में देखा गया था. इस फिल्‍म में आमिर की पत्‍नी का किरदार साक्षी तंवर निभा रही हैं.

विवान ने कहा, ‘मैं ‘दंगल’ में आमिर खान के साथ काम कर रहा हूं. इसमें मेरी नकारात्मक भूमिका है लेकिन इसके बारे में ज्यादा खुलासा नहीं कर सकता. मैंने उनके (आमिर) के साथ एक सीन पूरा किया है और बहुत सारे सीन पूरे करने हैं. मैं एक पहलवान की भूमिका निभा रहा हूं जिसके लिए मुझ अपना वजन बढाना है. मुझे अपना दस किलो वजन बढाना है.’

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ और ‘कुमकुम’ जैसे धारावाहिकों में काम कर चुके विवान अपने काम को लेकर मिल रही प्रतिक्रिया से खुश हैं. उन्होंने कहा ‘मुझे ‘हीरो’ के लिए बहुत सराहना मिली. मैं आभारी हूं. आमिर ने ‘कट्टी बट्टी’ में मेरे काम की तारीफ की जिससे मैं उत्साहित हूं. उम्मीद है कि आगे मुझे अच्छा काम मिलता रहेगा. मैं नकारात्मक हीरो की भूमिका करने की कोशिश कर रहा हूं. मैं उसमें अपनी जगह बनाना चाहता हूं.’

‘चक दे इंडिया’ के अभिनेता ने बताया कि वह निर्देशक विक्रमादित्य मोटवानी की अगली फिल्म ‘भावेश जोशी’ में भी नजर आने वाले थे लेकिन यह फिल्म कुछ समय के लिए रद्द हो गई.