VIDEO : ”शानदार” शाहिद-आलिया का ”रायता फैल गया…”

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट की आगामी फिल्‍म ‘शानदार’ का एक और गाना ‘रायता फैल गया…’रिलीज हो गया है. विकास बहल के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म में पंकज कपूर और उनकी बेटी सना कपूर ने भी मुख्‍य भूमिका निभाई है. सना इसी फिल्‍म से डेब्‍यू करने जा रही हैं.... इस गाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2015 9:47 AM

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट की आगामी फिल्‍म ‘शानदार’ का एक और गाना ‘रायता फैल गया…’रिलीज हो गया है. विकास बहल के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म में पंकज कपूर और उनकी बेटी सना कपूर ने भी मुख्‍य भूमिका निभाई है. सना इसी फिल्‍म से डेब्‍यू करने जा रही हैं.

इस गाने फिल्‍म के सभी कलाकार डांस करते नजर आ रहे हैं. इससे पहले भी फिल्‍म के कई गाने रिलीज हो चुके हैं जिसे दर्शकों ने खासा पसंद किया है. इस फिल्‍म में पहली बार शाहिद और आलिया साथ-साथ नजर आनेवाले हैं. इसके अलावा दोनों फिल्‍म ‘उड़ता पंजाब’ में मुख्‍य भूमिका में नजर आनेवाले हैं.

शाहिद और आलिया इस गाने में थोड़ा फंकी लुक में नजर आ रहे हैं. फिल्‍म का इंतजार दर्शक बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं. इस फिल्‍म के अलावा शाहिद जल्‍द ही सैफ अली खान और कंगना रनौत के साथ फिल्‍म ‘रंगून’ में नजर आनेवाले हैं.