शाहरुख-काजोल की ”दिलवाले” को सता रहा है डर! देखें वीडियो

जानेमाने निर्देशक रोहित शेट्टी की आगामी फिल्‍म ‘दिलवाले’ की शूटिंग अपने आखिरी पड़ाव पर है. वहीं इस फिल्‍म के उपर एक खतरा मंडरा रहा है. बताया जा रहा है कि फिल्‍म की 55 दिनों की शूटिंग अभी और बाकी है और फिल्‍म 18 दिसबंर को रिलीज होनेवाली है. फिल्‍म में शाहरुख खान, काजोल, वरुण धवन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2015 4:51 PM

जानेमाने निर्देशक रोहित शेट्टी की आगामी फिल्‍म ‘दिलवाले’ की शूटिंग अपने आखिरी पड़ाव पर है. वहीं इस फिल्‍म के उपर एक खतरा मंडरा रहा है. बताया जा रहा है कि फिल्‍म की 55 दिनों की शूटिंग अभी और बाकी है और फिल्‍म 18 दिसबंर को रिलीज होनेवाली है. फिल्‍म में शाहरुख खान, काजोल, वरुण धवन और कृति शैनन मुख्‍य भूमिकाओं में हैं.

वहीं रोहित की मदद करने के लिए फिल्‍मकार फराह खान ‘दिलवाले’ के सेट पर आई थी. शाहरुख और फराह की दोस्‍ती किसी से छुपी नहीं है. दोनों ने फिल्‍म ‘हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ में साथ काम किया था जो बॉक्‍स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. वहीं रोहित ने ऐसी खबरों का खंडन किया है. उनका कहना है कि फिल्‍म की शूटिंग जल्‍द ही खत्‍म होनेवाली है और यह अपने निश्चित समय से शादी भी कर रहे हैं.

शाहरुख-काजोल की जोडी पांच साल बाद वापसी करने जा रही है. दोनों वर्ष 2010 में ‘माई नेम इज खान’ में साथ नजर आये थे. दोनों की सुपरहिट जोड़ी को देखने के लिए दर्शक भी खासा इंताजर कर रहे हैं. अब देखना दिलचस्‍प होगा कि फिल्‍म की शूटिंग अपने निश्चित पर पूरी हो पाती है या नहीं.