आलिया भट्ट का ”USELESS” टैटू, देखें वीडियो

विकास बहल के निर्देशन में बनी और इसी महीने रिलीज होनेवाली आगामी फिल्‍म ‘शानदार’ के प्रमोशन को लेकर शाहिद कपूर और आलिया भट्ट खासा व्‍यस्‍त हैं. इन सब के बीच आलिया ने अपने सीधे हाथ की एक अंगूली में टैटू गुदवाया है जिसमें लिखा है ‘यूजलेस (Useless)’. वहीं आलिया ने इसे अपने तरीके समझाया भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2015 3:51 PM

विकास बहल के निर्देशन में बनी और इसी महीने रिलीज होनेवाली आगामी फिल्‍म ‘शानदार’ के प्रमोशन को लेकर शाहिद कपूर और आलिया भट्ट खासा व्‍यस्‍त हैं. इन सब के बीच आलिया ने अपने सीधे हाथ की एक अंगूली में टैटू गुदवाया है जिसमें लिखा है ‘यूजलेस (Useless)’. वहीं आलिया ने इसे अपने तरीके समझाया भी है कि उन्‍होंने ऐसा क्‍यों किया.

आलिया ने बताया कि अंगूठा थम्‍सअप शो करता है. इसी तरह बाकी फिंगरर्स के बारे में भी बताया लेकिन उनका कहना है कि जिस अंगुली में उन्‍होंने टैटू गुदवाया है वो यूसलैस है. आपको बता दें कि ‘शानदार’ में आलिया और शाहिद पहली बार एकसाथ काम करने जा रहे हैं. फिल्‍म के कई गाने रिलीज हो गये हैं जिसे दर्शकों ने खासा पसंद किया है.

फिल्‍म हास्‍य-कॉमेडी पर आधारित फिल्‍म है. अब देखना दिलचस्‍प होगा कि आलिया इस टैटू को कैसे फिल्‍म में इस्‍तेमाल करती है. फिल्‍म में शाहिद-आलिया बेहद बिंदास अंदाज में नजर आ रहे हैं. दोनों का ‘गुलाबो…’ डांस भी दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है.