दीपिका ने किया कुछ ऐसा कि देखते रह गये पापा प्रकाश पादुकोण, देखें वीडियो

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अपने पिता प्रकाश पादुकोण के साथ एक विज्ञापन में नजर आनेवाली है. प्रकाश पादुकोण एक जानेमाने बैडमिंटन खिलाड़ी हैं. यह एड एक पेटिंग बनानेवाली कंपनी का एड है. दीपिका इनदिनों संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्‍म ‘बाजीराव मस्‍तानी’ को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं.... इस विज्ञापन में बैडमिंटन का भी प्रयोग किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2015 11:56 AM

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अपने पिता प्रकाश पादुकोण के साथ एक विज्ञापन में नजर आनेवाली है. प्रकाश पादुकोण एक जानेमाने बैडमिंटन खिलाड़ी हैं. यह एड एक पेटिंग बनानेवाली कंपनी का एड है. दीपिका इनदिनों संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्‍म ‘बाजीराव मस्‍तानी’ को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं.

इस विज्ञापन में बैडमिंटन का भी प्रयोग किया गया है. एड में दीपिका बैडमिंटन के साथ दीवार को सजाती नजर आ रही है. बाद में उनके पिता इस सजावट को देखकर बेहद खुश नजर आते हैं. दीपिका इससे पहले अपनी मां के साथ भी एक आभूषण बनाने वाली कंपनी को प्रचार कर चुकी हैं.

‘बाजीराव मस्‍तानी’ में दीपिका एक योद्धा के किरदार में नजर आयेंगी. वे फिल्‍म में तलवारबाजी और घुड़सवारी करती भी दिखाई देंगी. इस फिल्‍म के गाने में वे टाइगर के साथ डांस करती भी नजर आयेंगी.