”शानदार” के लिए आलिया नहीं दीपिका थी विकास की पहली पसंद, देखें वीडियो

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट जल्‍द ही विकास बहल के निर्देशन में बनी फिल्‍म ‘शानदार’ में नजर आयेंगी. लेकिन आलिया इस फिल्‍म की पहली पसंद नहीं थी. दरअसल विकास ने पहले डिेंपल गर्ल दीपिका पादुकोण को इस फिल्‍म के लिए अप्रोच किया था. लेकिन दीपिका ने इस फिल्‍म में काम करने से मना कर दिया.... दीपिका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2015 2:21 PM

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट जल्‍द ही विकास बहल के निर्देशन में बनी फिल्‍म ‘शानदार’ में नजर आयेंगी. लेकिन आलिया इस फिल्‍म की पहली पसंद नहीं थी. दरअसल विकास ने पहले डिेंपल गर्ल दीपिका पादुकोण को इस फिल्‍म के लिए अप्रोच किया था. लेकिन दीपिका ने इस फिल्‍म में काम करने से मना कर दिया.

दीपिका इनदिनों संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्‍म ‘बाजीराव मस्‍तानी’ की शूटिंग में व्‍यस्‍त हैं. अब दीपिका ने इस फिल्‍म में व्‍यस्‍त होने के कारण यह फिल्‍म छोड़ी या फिर कोई और वजह है यह तो वे बेहतर जानती हैं. अगर दीपिका इस फिल्‍म के लिए हां कह देती तो शाहिद कपूर के आपोजिट वो ‘गुलाबो…’ गाने पर डांस करती नजर आती.

वहीं आलिया भी ‘शानदार’ में बेहद शानदार नजर आ रही है. शाहिद और आलिया की जोड़ी को दर्शक पसंद भी कर रहे हैं. दर्शकों ने फिल्‍म के ट्रेलर को खासा पसंद किया है. शाहिद-आलिया पहली बार एकसाथ स्‍क्रीन शेयर करनेवाले हैं. इस फिल्‍म के अलावा दोनों की जोड़ी आगामी फिल्‍म ‘उडता पंजाब’ में भी दिखाई देगी.