…और रो पड़े सलमान, देखें वीडियो

बॉलीवुड अभिनेता और आमिर खान के बीच अचानक आई दरार ने उनके फैंस को झटका दिया है. खबरों के अनुसार दोनों के बीच अचानक किसी बात को लेकर खटास आ गई है. वहीं सूरज बड़जात्‍या के निर्देशन में बनी आगामी फिल्‍म ‘प्रेम रतन धन पायो’ के ट्रेलर लॉन्‍च के मौके पर निर्देशक ने यह खुलासा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2015 11:33 AM

बॉलीवुड अभिनेता और आमिर खान के बीच अचानक आई दरार ने उनके फैंस को झटका दिया है. खबरों के अनुसार दोनों के बीच अचानक किसी बात को लेकर खटास आ गई है. वहीं सूरज बड़जात्‍या के निर्देशन में बनी आगामी फिल्‍म ‘प्रेम रतन धन पायो’ के ट्रेलर लॉन्‍च के मौके पर निर्देशक ने यह खुलासा किया कि उन्‍होंने सलमान को रूला दिया था. इस फिल्‍म में सलमान के अलावा सोनम कपूर, स्‍वारा भास्‍कर, नील नितिन मुकेश और अनुपम खेर मुख्‍य भूमिका में हैं.

सूरज बड़जात्‍या और सलमान कई सालों बाद एकसाथ काम कर रहे हैं. वर्ष 1989 में आई फिल्‍म ‘मैंने प्‍यार किया’ में सलमान ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों को हैरान किया था और इस फिल्‍म को देखकर दर्शकों की आंखों में आंसू भी गये थे. दरअसल फिल्‍म के कुछ ऐसे सीन थे जो सलमान से हो नहीं पा रहे थे ऐसे में सूजर बड़जात्‍या ने सलमान को डांट दिया जिसे सुनकर सलमान की आंखों में आसूं छलक आये.

इस फिल्‍म को सलमान के करियर की सुपरहिट फिल्‍मों में शुमार किया जाता है. खबरों के अनुसार ‘प्रेम रतन धन पायो’ की शूटिंग के दौरान भी सलमान रो पड़े थे. हाल ही में सलमान की फिल्‍म ‘बजरंगी भाईजान’ को देखकर आमिर खान रो पडे थे और उन्‍होंने इसके लिए सलमान की खूब तारीफ भी की थी. लेकिन फिलहाल दोनों अभिनेता अपनी आगामी फिल्‍म ‘दंगल’ और ‘सुल्‍तान’ को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं.