सोनू सूद और जैकी चेन मेरे फेवरेट : शाहरुख खान

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने कहा है कि सोनू सूद और जैकी चेन दुनिया में उनके सबसे पसंदीदा व्यक्ति है. सूद और चेन हॉलीवुड की फिल्म ‘कुंग फू योगा’ में नजर आयेंगे. स्टेनली टोंग द्वारा निर्देशित ‘कुंग फू योगा’ पूरी तरह से एक्शन मूवी है जिसकी शूटिंग दुबई, बीजिंग और भारत में होगी.... […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2015 12:11 PM

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने कहा है कि सोनू सूद और जैकी चेन दुनिया में उनके सबसे पसंदीदा व्यक्ति है. सूद और चेन हॉलीवुड की फिल्म ‘कुंग फू योगा’ में नजर आयेंगे. स्टेनली टोंग द्वारा निर्देशित ‘कुंग फू योगा’ पूरी तरह से एक्शन मूवी है जिसकी शूटिंग दुबई, बीजिंग और भारत में होगी.

शाहरुख ने दोनों की तस्वीर ट्विटर पर साझा करते हुए कहा कि वह चान से मुलाकात करना चाहते हैं. उन्होंने लिखा, ‘दुनिया में मेरे दो सबसे पसंदीदा व्यक्ति. सोनू को देखना चाहता हूं और कृपया जैकी को बताइये मैं आना चाहता हूं और उन्हें देखना चाहता हूं.’

फराह खान निर्देशित ‘हैपी न्यू ईयर’ में शाहरुख खान के साथ काम कर चुके सूद ने कहा, ‘सबसे प्यारे शाह…पहले ही उन्हें बता चुका हूं…’ इससे पहले खबरें आयी थी कि शाहरुख ने चेन के साथ फिल्म के लिए संपर्क किया था लेकिन उन्होंने इसे खारिज कर दिया था.