जैकी चान के साथ काम करते नजर आएंगे सोनू सूद

मुंबई: हॉलीवुड की फिल्म ‘कुंग फू योगा’ में अभिनेता सोनू सूद एक्शन स्टार जैकी चान के साथ अभिनय करते नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन स्टेनले तोंग कर रहे हैं. ‘कुंग फू योगा’ पूरी तरह से एक एक्शन फिल्म है जिसकी शूटिंग दुबई, बीजिंग और भारत में की जाएगी. सोनू को उनकी नई फिल्म के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2015 5:22 PM
मुंबई: हॉलीवुड की फिल्म ‘कुंग फू योगा’ में अभिनेता सोनू सूद एक्शन स्टार जैकी चान के साथ अभिनय करते नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन स्टेनले तोंग कर रहे हैं.
‘कुंग फू योगा’ पूरी तरह से एक एक्शन फिल्म है जिसकी शूटिंग दुबई, बीजिंग और भारत में की जाएगी. सोनू को उनकी नई फिल्म के लिए बधाई देते हुये निर्देशक फराह खान ने ट्वीट किया है कि ‘कुंग फू योगा’ में मेरे मित्र सोनू सूद के साथ जैकी चान के अभिनय को लेकर काफी खुश हूं. फराह खान के इस ट्वीट पर सोनू ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है.