वीडियो में देखें शाहिद-आलिया की ”शानदार” कैमेस्‍ट्री

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर और आलिया भट्ट की आगामी फिल्‍म ‘शानदार’ का नया रोमांटिक गाना ‘नजदीकियां…’ रिलीज हो गया है. इस गाने को ब्‍लैक एंड व्‍हाइट थीम पर बनाया गया है. विकास बहल के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म के नये गाने में आलिया और शाहिद की कैमेस्‍ट्री शानदार लग रही है. इस गाने में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2015 12:08 PM

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर और आलिया भट्ट की आगामी फिल्‍म ‘शानदार’ का नया रोमांटिक गाना ‘नजदीकियां…’ रिलीज हो गया है. इस गाने को ब्‍लैक एंड व्‍हाइट थीम पर बनाया गया है. विकास बहल के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म के नये गाने में आलिया और शाहिद की कैमेस्‍ट्री शानदार लग रही है. इस गाने में पंकज कपूर भी आलिया संग डांस करते नजर आ रहे हैं.

आपको बता दें इस गाने को निखिल पॉल जार्ज और नीति मोहन ने अपनी आवाज दी है. गाने के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं और अमित त्रि‍वेदी ने इसका म्‍यूजिक कंपोज किया है. इस फिल्‍म में शाहिद की बहन सनाह कपूर भी नजर आयेंगी. इससे पहले भी फिल्‍म का एक और गाना ‘गुलाबो…’ रिलीज किेया था जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया था.

शाहिद और आलिया पहली बार इस फिल्‍म में साथ नजर आनेवाले हैं. फिल्‍म का ट्रेलर लॉन्‍च हो चुका है जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया है. इस फिल्‍म के अलावा शाहिद-आलिया अभिषेक चौबे की फिल्‍म ‘उड़ता पंजाब’ में भी दिखाई देंगे. फिल्‍म में करीना कपूर भी मुख्‍य भूमिका में होंगे.