दिग्गज अभिनेता शशि कपूर को मिलेगा ”लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड”

मुंबई : दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता शशि कपूर को छठवें जागरण अवार्ड के दौरान यहां लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा. 77 वर्षीय कपूर ने ‘दीवार’, ‘नमक हलाल’, ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ और ‘सुहाग’ जैसी सफल फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा उन्होंने ‘द हाउसहोल्डर’, ‘शेक्सपियर वाला’ और ‘मुहाफिज’ जैसी अंग्रेजी फिल्मों में भी अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2015 9:34 AM

मुंबई : दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता शशि कपूर को छठवें जागरण अवार्ड के दौरान यहां लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा. 77 वर्षीय कपूर ने ‘दीवार’, ‘नमक हलाल’, ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ और ‘सुहाग’ जैसी सफल फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा उन्होंने ‘द हाउसहोल्डर’, ‘शेक्सपियर वाला’ और ‘मुहाफिज’ जैसी अंग्रेजी फिल्मों में भी अपने अभिनय किया.

जागरण फिल्म समारोह के रणनीतिक सलाहकार मनोज श्रीवास्तव ने कहा ‘‘हम लोग इस बात को लेकर गौरवांवित और खुश हैं कि इस साल शशि कपूर को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिया जायेगा जिन्होंने अभिनेता और निर्माता के रुप में अपने व्यापक योगदान से सिनेमाई माध्यम को समृद्ध किया है और अच्छे सिनेमा को बढावा दिया है.’
उन्होंने कहा कि यह सम्मान की बात है कि उन्होंने इस पुरस्कार को प्राप्त करने की सहमति दी है. छठा जागरण फिल्म समारोह 28 सितंबर से लेकर चार अक्तूबर तक अंधेरी के फन सिनेमा में आयोजित किया जा रहा है.