क्‍यों शाहरुख ने नहीं दिखाया अपने बच्चों को ‘कल हो ना हो” का अंतिम सीन

मुंबई : सुपरस्टार शाहरुख खान की 2003 की हिट फिल्म ‘कल हो ना हो’ देखकर दर्शकों की आंखों में आंसू भले ही आ गए हों लेकिन उन्होंने अपने बच्चों को इसका अंतिम दृश्य कभी नही दिखाया. उनका कहना है कि उनके बच्चों को जो फिल्म दिखायी गयी थी उसमें अंतिम दृश्य काट लिया गया था […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2015 3:11 PM

मुंबई : सुपरस्टार शाहरुख खान की 2003 की हिट फिल्म ‘कल हो ना हो’ देखकर दर्शकों की आंखों में आंसू भले ही आ गए हों लेकिन उन्होंने अपने बच्चों को इसका अंतिम दृश्य कभी नही दिखाया. उनका कहना है कि उनके बच्चों को जो फिल्म दिखायी गयी थी उसमें अंतिम दृश्य काट लिया गया था जिसमें उनकी मौत हो जाती है.

निखिल आडवानी निर्देशित रोमांटिक फिल्म में शाहरुख खान ने अमन माथुर की भूमिका निभायी थी. इसमें वह गंभीर बीमारी का शिकार रहता है. इस फिल्‍म में शाहरुख के अलावा सैफ अली खान और प्रीति जिंटा ने भी मुख्‍य भूमिका निभाई थी. फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी.

खान ने ट्वीटर पर बताया, ‘मैंने कभी भी अपने बच्चों को ‘कल हो ना हो’ का अंतिम दृश्य नहीं दिखाया. करण ने विशेष संपादन किया था जिसमें मेरी मौत से पहले ही फिल्म खत्म हो जाती है.’ शाहरुख जल्‍द ही आगामी फिल्‍म ‘फैन’ और ‘रईस’ में नजर आयेंगे.