जानें सोनाक्षी सिन्‍हा के बारे में कुछ दिलचस्‍प बातें

बॉलीवुड की ‘दबंग गर्ल’ सोनाक्षी सिन्‍हा ने बॉलीवुड में अपने पांच सल पूरे कर लिये हैं. सोनाक्षी जानेमाने अभिनेता शत्रुघ्‍न सिन्‍हा के बेटी हैं. सोनाक्षी ने सलमान खान के साथ फिल्‍म ‘दबंग’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. हिन्दी फिल्म जगत में मौका देने के लिए सोनाक्षी ने सलमान खान को धन्यवाद दिया है. थोड़े […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2015 4:14 PM

बॉलीवुड की ‘दबंग गर्ल’ सोनाक्षी सिन्‍हा ने बॉलीवुड में अपने पांच सल पूरे कर लिये हैं. सोनाक्षी जानेमाने अभिनेता शत्रुघ्‍न सिन्‍हा के बेटी हैं. सोनाक्षी ने सलमान खान के साथ फिल्‍म ‘दबंग’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. हिन्दी फिल्म जगत में मौका देने के लिए सोनाक्षी ने सलमान खान को धन्यवाद दिया है. थोड़े से समय में एक नया मुकाम हासिल करनेवाली अभिनेत्री इनदिनों टीवी रियेलिटी शो को भी जज कर रही हैं. जानें उनके बारे में कुछ दिलचस्‍प बातें…

फैशन डिजायनर बनना चाहती थी

सोनाक्षी एक फैशन डिजायनर बनना चाहती थी लेकिन किस्‍तम को कुछ और ही मंजूर था और वह ‘दबंग’ की रज्‍जो बन गई. वहीं अपने फेंड्स का दिल रखने के लिए उन्‍होंने कई बार रैंपवॉक भी किया. सोनाक्षी ने कभी नहीं सोचा था कि वो कभी फिल्‍मों में काम करेंगी. उनका कहना है जो हुआ वो अचानक हुआ और वे खुद भी हैरान हैं. ‘दबंग’ के लिए दर्शकों ने उनकी तारीफ तो की है कई बॉलीवुड सेलीब्रिटिज ने भी उनके अभिनय को बेहद पसंद किया.

फिल्‍मों में किसिंग सीन नहीं

सोनाक्षी एक ऐसी अभिनेत्री है जिन्‍होंने अभी तक अपनी किसी भी फिल्‍म में किसिंग सीन नहीं दिया है और न ही बिकनी पहनी है. बॉलीवुड में उन्‍होंने साड़ी में इंट्री की और दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया. अक्षय कुमार के साथ उन्होंने फिल्‍म ‘राउड़ी राठौर’ में काम किया जिसके बाद एकबार फिर सोनाक्षी ने अपनी सफलता का झंडा गाड़ा. ‘दबंग’ के लिए सोनाक्षी ने अपना वजन भी घटाया था.

3 भाई-बहनों में सबसे छोटी

सोनाक्षी 3 भाई-बहनों में सबसे छोटी हैं. उनके भाई लव सिन्‍हा और कुश सिन्‍हा जुड़वा है. सोनाक्षी का जन्‍म बिहार के पटना में हुई थी. सोनाक्षी को फोटोग्राफी का बेहद शौक है इसलिये वे समय-समय पर अपने फैंस के लिए ट्विटर पर अपने फोटो शेयर करती रहती हैं. सोनाक्षी को घूमने का भी बहुत शौक है. फिलहाल अपनी आगामी फिल्‍म ‘फोर्स 2’ के लिए सोनाक्षी एक महीने के लिए बुडापेस्‍ट रवाना हो गई हैं.

पेटिंग का शौक

सोनाक्षी और खाने के साथ-साथ पेटिंग करने का भी बेहद शौक है. अपने खाली समय में वो पेटिंग करना बेहद पसंद करती हैं. सोनाक्षी को साड़ी पहनने का भी बेहद शौक है. उन्‍होंने अपनी कई फिल्‍मों में साड़ी पहनी है और वे गलैमरस भी नजर आई हैं. फिल्‍म ‘लूटेरा’ में उन्‍होंने एक ही गाने में 9 अलग-अलग साडिया पहनी है जो बहुत महंगी थी. इस फिल्‍म में वे अभिनेता रणवीर सिंह के साथ नजर आई थी.

पापा संग ‘अकीरा’ में

सोनाक्षी जल्‍द ही फिल्‍म ‘अकीरा’ में पहली बार अपने पिता शत्रुघ्‍न सिन्‍हा के साथ नजर आयेंगी. इस फिल्‍म को ए.आर. मुरुगदोस डायरेक्‍ट कर रहे हैं. इस फिल्‍म को लेकर सोनाक्षी खासा उत्‍साहित हैं. उन्‍होंने ट्विटर पर लिखा,’ मैंने इससे पहले कॉलेज के दिनों में लोकल ट्रेन में सफर किया था और अब मैं ‘अकीरा’ के लिए इस ट्रेन में हूं. फर्क इतना है यह पहले खचाखच भरी हुई थी और अब य‍ह खाली है.’

‘फोर्स 2’ में रॉ एजेंट

बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्‍हा जल्‍द ही आगामी एक्शन फिल्म ‘फोर्स 2’ में सोनाक्षी सिन्हा, जॉन अब्राहम के साथ नजर आयेंगी. अभिनय देव के निर्देशन में बनी इस फिल्म में 28 वर्षीय सोनाक्षी एक रॉ एजेंट की भूमिका में दिखेंगी.यह वर्ष 2011 में आई फिल्‍म ‘फोर्स’ का सीक्‍वल है.

हसीना के किरदार के लिए उत्‍सुक

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा अपनी एक आने वाली फिल्म में अंडरवर्ल्ड डान दाउद इब्राहिम की बहन हसीना की भूमिका निभाने को लेकर बहुत उत्सुक हैं. यह फिल्म ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’ का निर्देशन करने वाले अपूर्व लखिया बना रहे हैं. संगीतकार शेखर द्वारा नई फिल्म के लिए बधाई दिये जाने के बाद 28 वर्षीया सोनाक्षी ने कहा था मुझे हसीना की भूमिका निभाने का बेसब्री से इंतजार है.