SHAANDAAR : शाहिद-आलिया का ”गुलाबो…” डांस

बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय शाहिद कपूर और आलिया भट्ट की आगामी फिल्‍म ‘शानदार’ का नया गाना ‘गुलाबो…’ रिलीज हो गया है. इस गाने को दर्शक खासा पसदं कर रहे हैं. इस गाने को अबतक 2 लाख से ज्‍यादा लोग देख चुके हैं. आलिया और शाहिद इस गाने में शानदार डांस करते नजर आ रहे हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2015 11:57 AM

बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय शाहिद कपूर और आलिया भट्ट की आगामी फिल्‍म ‘शानदार’ का नया गाना ‘गुलाबो…’ रिलीज हो गया है. इस गाने को दर्शक खासा पसदं कर रहे हैं. इस गाने को अबतक 2 लाख से ज्‍यादा लोग देख चुके हैं. आलिया और शाहिद इस गाने में शानदार डांस करते नजर आ रहे हैं. फिल्‍म में पंकज कपूर और संजय कपूर भी मुख्‍य भूमिका में नजर आयेंगे.

कुछ ही दिनों पहले फिल्‍म का ट्रेलर लॉन्‍च हुआ था जो हिट हुआ था. शाहिद-आलिया पहली बार एकसाथ बड़े पर्दे पर नजर आयेंगे. फिल्‍म में दर्शकों को कॉमेडी भी देखने को मिलेगी. इस गाने में आलिया मूंछों में नजर आ रही है. दोनों का डांस दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है.

इस गाने को विशाल ददलानी ने अपनी आवाज दी है. दर्शकों से मिल रहा रिस्‍पांस दोनों कलाकारों के लिए बेहद खुशी की बात है. इस फिल्म के अलावा शाहिद और आलिया फिल्‍म ‘उड़ता पंजाब’ में भी नजर आयेंगे. फिल्‍म में करीना कपूर भी मुख्‍य भूमिका में होंगी.