वीडियो में देखें सोनाक्षी ने कैसे किया सलमान का धन्‍यवाद…

मुंबई : सुपरहिट फिल्‍म ‘दबंग’ से अपना कैरियर शुरु करने वाली अभिनेत्री सोनाक्षी ने आज फिल्म जगत में अपना पांचवा साल पूरा कर लिया. हिन्दी फिल्म जगत में मौका देने के लिए सोनाक्षी ने सलमान खान को धन्यवाद दिया है. ‘दबंग’ में सलमान और सोनाक्षी ने मुख्‍य भूमिका निभाई थी. सोनाक्षी ने इस फिल्‍म में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2015 4:38 PM

मुंबई : सुपरहिट फिल्‍म ‘दबंग’ से अपना कैरियर शुरु करने वाली अभिनेत्री सोनाक्षी ने आज फिल्म जगत में अपना पांचवा साल पूरा कर लिया. हिन्दी फिल्म जगत में मौका देने के लिए सोनाक्षी ने सलमान खान को धन्यवाद दिया है. ‘दबंग’ में सलमान और सोनाक्षी ने मुख्‍य भूमिका निभाई थी. सोनाक्षी ने इस फिल्‍म में अपनी एक्टिंग के लिए खासा तारीफें बटोरी थी.

28 वर्षीया अभिनेत्री बुडापेस्ट में जॉन अब्राहम के साथ ‘फोर्स 2′ की शूटिंग कर रही हैं. सोनाक्षी ने ट्वीट किया है, ‘10 सिंतबर को ‘दबंग’ को पांच साल पूरे हो गए… इसका मतलब सोनाक्षी के पांच साल. मैं आपकी वजह से यहां हूं, इस शानदार सफर में मेरे साथ होने के लिए धन्यवाद.’

https://twitter.com/sonakshisinha/status/641873722849263617

उन्होंने लिखा है कि ‘दबंग’ से ‘फोर्स 2′ तक का सफर सलमान और अरबाज की देन है. मुझे रास्ता दिखाने के लिए धन्यवाद. अभिनेता से राजनेता बने शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी ने अपने पांच साल के कैरियर में 13 फिल्मों में काम किया है. सोनाक्षी ने ‘दबंग 2’, ‘हॉलीडे’ और ‘राउड़ी रठौर’ जैसी हिट फिल्‍मों में काम किया है.

https://twitter.com/sonakshisinha/status/641874103876616192