कैलेंडर गर्ल का गाना ”ऑसम मोरा माहिया ” हुआ रिलीज , देखें वीडियो

मुंबई :मधुर भंडारकर की बहुप्रतिक्षित फिल्म कैलेंडर गर्ल का गाना रिलीज हो गया है. फिल्म का गाना ”ऑसम मोरा माहिया’ में दर्शकों को ध्यान अपनी ओर खींच रही है. इस गाने को कम्पोज किया है ,मीट ब्रो अनजान ने गाने लिखे हैं कुमार ने .... कैलेंडर गर्ल देश के विभिन्न इलाकों से आये पांच लड़कियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2015 6:31 PM

मुंबई :मधुर भंडारकर की बहुप्रतिक्षित फिल्म कैलेंडर गर्ल का गाना रिलीज हो गया है. फिल्म का गाना ”ऑसम मोरा माहिया’ में दर्शकों को ध्यान अपनी ओर खींच रही है. इस गाने को कम्पोज किया है ,मीट ब्रो अनजान ने गाने लिखे हैं कुमार ने .

कैलेंडर गर्ल देश के विभिन्न इलाकों से आये पांच लड़कियों की कहानी है. फिल्म का ट्रेलर 17 अगस्त को रिलीज किया जा चुका है. हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि यह फिल्म देश के मशहूर शराब कारोबारी के जीवन से प्रेरित है.