मिलिये ''फैंटम'' के ''रॉ एजेंट'' जीशान अयूब से

नयी दिल्ली : फिल्‍म ‘रांझना’ में नायक के सबसे अच्छे दोस्त का किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीतने वाले और ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ में छोटे शहर के लड़के की भूमिका से अपने शानदार अभिनय की बानगी पेश करने वाले अभिनेता मोहम्मद जीशान अयूब का कहना है कि कबीर खान की आगामी फिल्म ‘फैंटम’ में […]

नयी दिल्ली : फिल्‍म ‘रांझना’ में नायक के सबसे अच्छे दोस्त का किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीतने वाले और ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ में छोटे शहर के लड़के की भूमिका से अपने शानदार अभिनय की बानगी पेश करने वाले अभिनेता मोहम्मद जीशान अयूब का कहना है कि कबीर खान की आगामी फिल्म ‘फैंटम’ में उनका किरदार पिछले किरदारों से बिल्कुल अलग है.

सैफ अली खान और कैटरीना कैफ जैसे सितारों से सजी इस फिल्म में जीशान एक रॉ एजेंट की भूमिका में हैं. उन्होंने कहा,’ ‘फैंटम’ में एक रोबीले एवं शहरी किरदार में हूं. यह एक अच्छा बदलाव था क्योंकि मैंने बॉलीवुड में पहले कभी ऐसा कोई रोबीला किरदार नहीं निभाया था जो बहुत अच्छी तरह से शिक्षित हो, बुद्धिमान हो, अंग्रेजी बोलता हो, अच्छे कपडे पहनता हो और चुस्त दुरुस्त हो.’

अभिनेता ने कहा, ‘यह मेरे पिछले किरदारों से पूरी तरह अलग है जो अक्सर छोटे शहरों से थे और मधुर होने के बाद थोडे बेअदब थे.’ फैंटम 28 अगस्त को रिलीज हो रही है. जीशान इस हफ्ते रिलीज हुई अभिषेक बच्चन-असिन अभिनीत फिल्म ‘ऑल इज वेल’ में भी एक हंसोड खलनायक की भूमिका में हैं.

उन्होंने कहा कि दोनों फिल्मों के किरदारों में बहुत अंतर हैं और मेरे लिए दोनों को व्यवस्थित करना उत्साहजनक था. 2011 में ‘नो वन किल्ड जेसिका’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाले जीशान ने कहा कि 2013 में आयी आनंद एल राय की फिल्म ‘रांझना’ उनके करियर के लिए निर्णायक साबित हुई.

उन्होंने कहा, ‘यह फिल्म मेरे लिए निर्णरयक मोड साबित हुई. इसने मुझे दर्शकों में पहचान दिलायी और मुझे एक सुरक्षित जगह पर पहुंचाया.’

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >