शाहरुख-काजोल के बीच आईसलैंड में फिल्‍माया जायेगा हॉट रोमांटिक सॉन्‍ग, देखें वीडियो

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और अभिनेत्री काजोल की सुपरहिट जोड़ी को आपने आखिरी बार फिल्‍म ‘कभी खुश कभी गम’ के गाने ‘सूरज हुआ…’ गाने में रोमांस करते देखा था. लेकिन अब दर्शकों के लिए खुशखबरी है दोनों रोहित शेट्टी के निर्देशन में आगामी फिल्‍म ‘दिलवाले’ के एक गाने में रोमांस करते नजर आयेंगे. दोनों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2015 3:03 PM

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और अभिनेत्री काजोल की सुपरहिट जोड़ी को आपने आखिरी बार फिल्‍म ‘कभी खुश कभी गम’ के गाने ‘सूरज हुआ…’ गाने में रोमांस करते देखा था. लेकिन अब दर्शकों के लिए खुशखबरी है दोनों रोहित शेट्टी के निर्देशन में आगामी फिल्‍म ‘दिलवाले’ के एक गाने में रोमांस करते नजर आयेंगे. दोनों के बीच एक रोमांटिक नंबर शूट किया जा रहा है.

‘कभी खुश कभी गम’ के गाने में शाहरुख-काजोल रेगिस्‍तान की कड़कती धूप में रोमांस करते दिखाई दिये थे लेकिन ‘दिलवाले’ में दोनों आईसलैंड में बर्फ के सफेद चादर से घिरी वादियों में रोमांस करते दिखेंगे. खबरें आ रही है कि यह गाना दोनों का सबसे ज्‍यादा रोमांटिक गाना होगा. दोनों जल्‍द ही आईसलैंड के लिए रवाना होनेवाले हैं.

इस गाने के अलावा शाहरुख वहां कई एक्‍शन सीन भी शूट करेंगे. कुछ दिनों पहले ही फिल्‍म की पूरी टीम बुल्‍गारिया से लौटी है. वहां भी शाहरुख ने कई कुल कार स्‍टंट फिल्‍माये थे. शाहरुख ने हाल ही में एक तस्‍वीर ट्विटर पोस्‍ट की थी जिसमें शाहरुख-काजोल ‘दिलवाले दुल्‍हानियां ले जायेंगे’ के पोज में नजर आये थे.

शाहरुख-काजोल के मैजिकल पेयर की इस फिल्‍म का इंतजार दर्शक बड़ी ही बेसब्री से कर रहे हैं. फिल्‍म में वरुण धवन और कृति शैनन भी मुख्‍य भूमिका में हैं. यानि इस फिल्‍म में दो-दो पेयर एकसाथ रोमांस करते नजर आयेंगे. शाहरुख-काजोल इससे पहले आखिरी बार फिल्‍म ‘माई नेम इज खान’ में नजर आये थे.