”सिंह इज ब्लिंग” का ”टुंग टुंग बजे…” रिलीज, VIDEO

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की आगामी फिल्‍म ‘सिंह इज ब्लिंग’ का नया गाना ‘टुंग टुंग बजे…’ रिलीज हो गया है. फिल्‍म का ट्रेलर अभी तक लॉन्‍च नहीं किया है. इस फिल्‍म में अक्षय रफ्तार सिंह का किरदार निभा रहे हैं. फिल्‍म में एमी जैक्‍सन, लारा दत्‍ता और केके मेनन भी मुख्‍य भूमिका में हैं.... फिल्‍म […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2015 3:10 PM

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की आगामी फिल्‍म ‘सिंह इज ब्लिंग’ का नया गाना ‘टुंग टुंग बजे…’ रिलीज हो गया है. फिल्‍म का ट्रेलर अभी तक लॉन्‍च नहीं किया है. इस फिल्‍म में अक्षय रफ्तार सिंह का किरदार निभा रहे हैं. फिल्‍म में एमी जैक्‍सन, लारा दत्‍ता और केके मेनन भी मुख्‍य भूमिका में हैं.

फिल्‍म को निर्देशन प्रभुदेवा ने किया है. इस गाने को पंजाबी सिंगर दलजीत दोसांझ ने किया है. इससे पहले भी अक्षय फिल्‍म ‘सिंह इज किंग’ में इस तरह के लुक में नजर आ चुके हैं. अक्षय और कैटरीना की जोड़ी को इस फिल्‍म में दर्शकों ने खासा पसंद किया है.

‘टुंग टुंग बजे…’ गाना आपको ‘सिंह इज किंग’ के गाने ‘भूतनीके…’ की याद दिला सकती है. इस गाने में अक्षय बिंदास अंदाज में नजर आ रहे हैं. पिछले दिनों ही अक्षय ने अपने ट्विटर हैंडल पर 15 सेकंड का एक वीडियो शेयर किया था.

इस फिल्‍म के अलावा जल्‍द ही अक्षय की आगामी फिल्‍म ‘ब्रदर्स’ रिलीज होनेवाली है. फिल्‍म में अक्षय एक बॉक्‍सर के किरदार में दिखाई देंगे. फिल्‍म में अक्षय के अलावा सिद्धार्थ मल्‍होत्रा, जैकलीन फर्नाडीज और जैकी श्रॉफ मुख्‍य भूमिका में हैं. फिल्‍म 14 अगस्‍त को रिलीज होनेवाली है.