जानें सस्‍पेंस से भरी महानायक अमिताभ की ”वजीर” कब होगी रिलीज

बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्‍चन और फरहान अख्‍तर की आगामी फिल्‍म ‘वजीर’ 4 दिसंबर को रिलीज होगी. पहले खबरें आ रही थी कि बिजॉय नांबियार के निर्देशन में बनी यह फिल्‍म 2 अक्‍ट़ूबर को रिलीज होगी, लेकिन अब यह दिसंबर में सिनेमाघरों में दस्‍तक देगी.... पिछले दिनों फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसके बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2015 12:11 PM

बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्‍चन और फरहान अख्‍तर की आगामी फिल्‍म ‘वजीर’ 4 दिसंबर को रिलीज होगी. पहले खबरें आ रही थी कि बिजॉय नांबियार के निर्देशन में बनी यह फिल्‍म 2 अक्‍ट़ूबर को रिलीज होगी, लेकिन अब यह दिसंबर में सिनेमाघरों में दस्‍तक देगी.

पिछले दिनों फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसके बाद यह अटकलें लगाई जा रही थी कि फिल्‍म जल्‍द ही रिलीज होनेवाली है. फिल्‍म में नील नितिन मुकेश और अदिति राव हैदरी भी मुख्‍य भूमिका में हैं. फिल्‍म में जॉन अब्राहम भी कैमियो रोल में होंगे. ट्रेलर को देखकर दर्शक बड़ी बेसब्री से इस फिल्‍म का इंतजार कर रहे हैं.

फिल्‍म में अमिताभ एक विकलांग व्‍यक्ति का किरदार निभानेवाले हैं. फरहान इस फिल्‍म को लेकर खासा उत्‍साहित हैं. फिल्‍म संस्‍पेंस से भरी है. अमिताभ हाल ही में फिल्‍म ‘पीकू’ में नजर आये थे. वहीं फरहान ने अपनी पिछली फिल्‍म ‘दिल धड़कने दो’ से दर्शकों से खासा तारीफें बटोरी थी.