असिन और राहुल को मैंने ही मिलाया था : अक्षय कुमार

नयी दिल्ली : फिल्‍म ‘खिलाडी 786’ में अभिनेत्री असिन के साथ काम कर चुके अभिनेता अक्षय कुमार का कहना है कि वे कोई जोडियां मिलाने वाले नहीं है लेकिन उन्होंने ही राहुल शर्मा से असिन को मिलवाया. खबर है कि असिन राहुल के साथ जल्द ही शादी रचाने वाली हैं.... हालांकि 29 वर्षीया असिन उनके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2015 10:11 AM

नयी दिल्ली : फिल्‍म ‘खिलाडी 786’ में अभिनेत्री असिन के साथ काम कर चुके अभिनेता अक्षय कुमार का कहना है कि वे कोई जोडियां मिलाने वाले नहीं है लेकिन उन्होंने ही राहुल शर्मा से असिन को मिलवाया. खबर है कि असिन राहुल के साथ जल्द ही शादी रचाने वाली हैं.

हालांकि 29 वर्षीया असिन उनके माइक्रोमैक्स के सह-संस्थापक राहुल के साथ रिश्ते को लेकर सार्वजनिक रुप से टिप्पणी नहीं कर रही हैं लेकिन उनके साथी कलाकार इस बारे में सहज तरीके से बातें कर रहे हैं. असिन ने ‘बोल बच्‍चन’, ‘गजनी’ और ‘रेडी’ जैसी सुपरहिट फिल्‍मों में काम किया है.

अक्षय के इन दोनों को मिलवाने की खबरों पर प्रतिक्रिया करते हुए उन्होंने बताया, ‘हां, यह सच है कि मैंने ही असिन और राहुल का परिचय कराया था. लेकिन मैंने कोई जोडियां बनाने की कंपनी नहीं खोली है.’ असिन जल्द ही अभिषेक बच्चन के साथ ‘ऑल इज वैल’ में नजर आयेंगी. इसमें उनके साथ ऋषि कपूर भी हैं. यह फिल्म 21 अगस्त को रिलीज हो रही है.

वहीं अक्षय की आने वाली फिल्म ‘ब्रदर्स’ 14 अगस्त को रिलीज हो रही है. इस फिल्‍म में अक्षय एक बॉक्‍सर के रूप में नजर आयेंगे जो सिद्धार्थ मल्‍होत्रा के साथ बॉक्सिंग रिंग में भिड़ते नजर आयेंगे.