”रफ्तार सिंह” अक्षय ने किया ”सिंह इज ब्लिंग” का टीजर रिलीज

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार एक साल में अपने फैंस को कई फिल्‍मों का तोहफा देते हैं. जी हां अब अक्षय प्रभदेवा के निर्देशन में बन रही आगामी फिल्‍म ‘सिंह इज ब्लिंग’ में नजर आनेवाले हैं. इस फिल्‍म में वे रफ्तार सिंह की भूमिका में नजर आयेंगे. अक्षय ने अपने ट्विटर पर 15 सेकंड का एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2015 11:02 AM

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार एक साल में अपने फैंस को कई फिल्‍मों का तोहफा देते हैं. जी हां अब अक्षय प्रभदेवा के निर्देशन में बन रही आगामी फिल्‍म ‘सिंह इज ब्लिंग’ में नजर आनेवाले हैं. इस फिल्‍म में वे रफ्तार सिंह की भूमिका में नजर आयेंगे. अक्षय ने अपने ट्विटर पर 15 सेकंड का एक टीजर पोस्‍ट किया है.

अक्षय ने इससे पहले फिल्‍म ‘सिंह इज किंग’ में सरदार की भूमिका निभाई थी. फिल्‍म में कैटरीना कैफ भी थी. फिल्‍म एक कॉमेडी फिल्‍म होगी. टीजर वीडियो शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा है कि,’ सिंह रफ्तार सिंह से मिलिये. रूक नहीं सकता न ही रूकूंगा.’

फिल्‍म में अक्षय के अलावा एमी जैक्‍सन, लारा दत्‍ता और केके मेनन भी मुख्‍य भूमिका में हैं. अक्षय टीजर में उछलकूद करते नजर आ रहे हैं. फिल्‍म को लेकर अक्षय खासा उत्‍साहित हैं. ‘सिंह इज किंग’ में अक्षय ने हैप्‍पी का किरदार निभाकर दर्शकों को भी हैप्‍पी-हैप्‍पी कर दिया था. अब वे दोबारा कुछ ऐसा ही करने जा रहे हैं.

इस फिल्‍म के अलावा अक्षय जल्‍द ही आगामी फिल्‍म ‘ब्रदर्स’ में एक धमाकेदार किरदार में नजर आनेवाले हैं. इस फिल्‍म में उनके अलावा सिद्धार्थ मल्‍होत्रा, जैकलीन फर्नाडीज और जैकी श्रॉफ मुख्‍य भूमिका में हैं. फिल्‍म दो भाईयों की कहानी पर आधारित है जो एकदूसरे के खिलाफ बॉक्सिंग रिंग में उतरते हैं. फिल्‍म में पहली बार जैकलीन एक बच्‍चे की मां के किरदार में नजर आनेवाली हैं.