मधुबाला की बायोपिक फिल्‍म में काम करना चाहूंगी : कृति शैनन

फिल्‍मकार रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही आगामी फिल्‍म ‘दिलवाले’ में काम कर रही अभिनेत्री कृति शैनन का कहना है कि अगर उन्‍हें भविष्‍य में कभी किसी बायोपिक फिल्‍म में काम करने को मौका मिलता है तो वे मधुबाला का किरदार निभाना चाहेंगी. उनका कहना है कि वे उन्‍हें बेहद पसंद करती हैं.... फिल्‍म […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2015 3:36 PM

फिल्‍मकार रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही आगामी फिल्‍म ‘दिलवाले’ में काम कर रही अभिनेत्री कृति शैनन का कहना है कि अगर उन्‍हें भविष्‍य में कभी किसी बायोपिक फिल्‍म में काम करने को मौका मिलता है तो वे मधुबाला का किरदार निभाना चाहेंगी. उनका कहना है कि वे उन्‍हें बेहद पसंद करती हैं.

फिल्‍म में शाहरुख खान, काजोल और वरुण धवन भी मुख्‍य भूमिका में हैं. कृति, वरुण के आपोजिट नजर आयेंगी. हाल ही में कृति ने इंडिया इंटरनेशनल ज्वेलरी वीक के दौरान रैंपवॉक किया था. उन्‍होंने कहा,’ मैं मधुबाला की बायोपिक फिल्‍म में काम करना चाहूंगी. वे (मधुबाला) बेहद सुंदर थी. मैं उनकी बहुत बड़ी प्रशंसक हूं.’

मधुबाला ‘मुगल-ए-आजम’, ‘काला पानी’, ‘मिस्‍टर एंड मिसेज 55’, ‘चलती का नाम गाड़ी’ और ‘बरसात की एक रात’ जैसी सुपरहिट फिल्‍मों में काम किया था. उन्‍हें सफलतम अभिनेत्रि‍यों में एक माना जाता है. लंबी बिमारी के बाद वर्ष 1969 में उनका निधन हो गया था.

कृति ने फिल्‍म ‘हीरोपंती’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. फिल्‍म में वे जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ संग रोमांस करती नजर आई थी. फिल्‍म में दोनों की एक्टिंग और जोड़ी को दर्शकों ने पसंद किया था.