”नमस्ते लंदन” का सीक्‍वल नहीं है ”नमस्ते इंग्लैंड” : विपुल शाह

मुंबई : निर्देशक विपुल अमृत लाल शाह ने स्पष्ट किया है कि उनकी आने वाली रोमांटिक ड्रामा फिल्म जिसका नाम संभावित तौर पर ‘नमस्ते इंग्लैंड’ होगा यह ‘नमस्ते लंदन’ का सीक्‍वल नहीं है. वर्ष 2007 में रिलीज हुई इस फिल्म में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में थे.... अक्षय से ‘नमस्ते इंग्लैंड’ में काम करने को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2015 12:15 PM

मुंबई : निर्देशक विपुल अमृत लाल शाह ने स्पष्ट किया है कि उनकी आने वाली रोमांटिक ड्रामा फिल्म जिसका नाम संभावित तौर पर ‘नमस्ते इंग्लैंड’ होगा यह ‘नमस्ते लंदन’ का सीक्‍वल नहीं है. वर्ष 2007 में रिलीज हुई इस फिल्म में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में थे.

अक्षय से ‘नमस्ते इंग्लैंड’ में काम करने को लेकर बातचीत चल रही है. यह फिल्म 2016 में रिलीज होगी. क्रियार्ज एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड और एस्सेल विजन प्रोडक्शन्स इसके सह निर्माता होंगे. ‘नमस्ते लंदन’ में अक्षय के अलावा कैटरीना कैफ, ऋषि कपूर और उपेन पटेल थे.

विपुल निर्देशक के साथ ही इस फिल्म के निर्माता भी थे. अक्षय जल्‍द ही आगामी फिल्‍म ‘ब्रदर्स’ में नजर आनेवाले हैं. फिल्‍म में अक्षय ने एक बॉक्‍सर की भूमिका निभाई है. फिल्‍म में अक्षय के अलावा सिद्दार्थ मल्‍होत्रा, जैकलीन फर्नाडीज और जैकी श्रॉफ मुख्‍य भूमिकाओं में हैं.