”नो इंट्री” की सीक्‍वल के लिए हो रहा है सलमान की हरी झंडी का इंतजार

मुंबई : फिल्मकार अनीस बज्मी की 2005 की हिट फिल्म ‘नो इंट्री’ का सिक्वल बनाने के लिए तैयार हैं और उन्हें बस सुपरस्टार सलमान खान से शूटिंग के समय मिलने का इंतजार है. फिलहाल इनदिनों वे अपनी आगामी फिल्‍म ‘प्रेम रतन धन पायो’ की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्‍म में सोनम कपूर और अनुपम खेर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2015 12:02 PM

मुंबई : फिल्मकार अनीस बज्मी की 2005 की हिट फिल्म ‘नो इंट्री’ का सिक्वल बनाने के लिए तैयार हैं और उन्हें बस सुपरस्टार सलमान खान से शूटिंग के समय मिलने का इंतजार है. फिलहाल इनदिनों वे अपनी आगामी फिल्‍म ‘प्रेम रतन धन पायो’ की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्‍म में सोनम कपूर और अनुपम खेर भी मुख्‍य भूमिकाओं में होंगे.

बाजमी ने बताया, ‘ हम ‘नो इंट्री’ का सिक्वल बनाने के लिए तैयार हैं. हमें सलमान से समय मिलने का इंतजार है. उसी अनुसार हम अन्य कलाकारों से समय ले पाएंगे और काम शुरु कर पायेंगे.’ ‘नो इंट्री’ में सलमान के अलावा फरदीन खान, अनिल कपूर, सेलिना जेटली, लारा दत्‍ता, ईशा देओल और बिपाशा बसु मुख्‍य भूमिका में थे.

सलमान की हालिया रिलीज फिल्‍म ‘बजरंगी भाईजान’ बॉक्‍स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है. फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर लगभग 283 करोड़ की कमाई कर चुकी है. फिल्‍म में करीना कपूर, नवाजुद्दीन सिद्दिकी और हर्षाली मल्‍होत्रा भी मुख्‍य भूमिका में हैं.

‘प्रेम रतन धन पायो’ के बाद सलमान जल्‍द ही आदित्‍य चोपड़ा की आगामी फिल्‍म ‘सुल्‍तान’ की शूटिंग शुरू करेंगे. इस फिल्‍म के लिए फीमेल लीड की तलाश की जा रही है. ऐसे में सलमान ‘नो इंट्री’ के लिए समय दे पाते हैं या नहीं यह तो वक्‍त आने के बाद ही पता चल पायेगा.