करीना बोली,” हर भारतीय महिला है अपनेआप में सुंदर…”

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर का क‍हना है कि हर भारतीय महिला अपनेआप में खूबसूरत है. करीना ‘क्राफ्ट्सविला मिस एथनिक’ सौंदर्य प्रतियोगिता का फेस हैं. 11 सितंबर को आयोजित होनेवाले प्रतियोगिता के फाइनल विजेता को ताज पहनायेंगी.... आपको बता दें कि इस प्रतियोगिता में देशभर की किसी भी उम्र की विवाहित और गैर-विवाहित महिलायें हिस्‍सा ले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2015 11:39 AM

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर का क‍हना है कि हर भारतीय महिला अपनेआप में खूबसूरत है. करीना ‘क्राफ्ट्सविला मिस एथनिक’ सौंदर्य प्रतियोगिता का फेस हैं. 11 सितंबर को आयोजित होनेवाले प्रतियोगिता के फाइनल विजेता को ताज पहनायेंगी.

आपको बता दें कि इस प्रतियोगिता में देशभर की किसी भी उम्र की विवाहित और गैर-विवाहित महिलायें हिस्‍सा ले सकती हैं. करीना का कहना है कि,’ क्राफ्ट्सविला मिस एथनिक के जरिये हम उन महिलाओं को खोज रहे हैं जिन्‍‍हें खुद पर भरोसा हो. हर भारतीय महिला अपनेआप में सुंदर है.’
करीना फिलहाल अपनी हा‍लिया रिलीज फिल्‍म ‘बजरंगी भाईजान’ की कामयाबी को लेकर बेहद खुश है. फिल्‍म में बॉक्‍स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्‍यादा की कमाई कर ली है. फिल्‍म में करीना के अलावा सलमान खान, नवाजुद्दीन सिद्दिकी और हर्षाली मल्‍होत्रा भी मुख्‍य भूमिका में हैं. इस फिल्‍म में भी करीना की खूबसूरती की तारीफ हुई है.