अक्षय-सिद्धार्थ का टफ लुक, ”ब्रदर्स” का एक और पोस्‍टर रिलीज

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और सिद्धार्थ मल्‍होत्रा की आगामी फिल्‍म ‘ब्रदर्स’ का एक और पोस्‍टर रिलीज हुआ है. इस पोस्‍टर में दोनों ही अभिनेता टफ लुक में नजर आ रहे हैं. करण मल्‍होत्रा के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म में जैकी श्रॉफ और जैकलीन फर्नाडीज भी मुख्‍य भूमिका में हैं.... फिल्‍म का ट्रेलर 10 जून […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2015 4:03 PM

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और सिद्धार्थ मल्‍होत्रा की आगामी फिल्‍म ‘ब्रदर्स’ का एक और पोस्‍टर रिलीज हुआ है. इस पोस्‍टर में दोनों ही अभिनेता टफ लुक में नजर आ रहे हैं. करण मल्‍होत्रा के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म में जैकी श्रॉफ और जैकलीन फर्नाडीज भी मुख्‍य भूमिका में हैं.

फिल्‍म का ट्रेलर 10 जून को रिलीज हुआ था. जिसे अबतक लगभग 8 लाख से ज्‍यादा बार देखा जा चुका है. इस फिल्‍म में सिद्धार्थ पहली बार इस तरह के टफ में दिखाई दे रहे हैं. उन्‍होंने फिल्‍म ‘स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. इस फिल्‍म के लिए सिद्धार्थ ने कड़ी मेहनत की है.

फिल्‍म में जैकलीन एक बच्‍चे की मां के किरदार में नजर आयेंगी. इस फिल्‍म को लेकर जैकलीन एक्‍साईटिड है. उनका कहना है कि वे इस फिल्‍म में उनके किरदार को लेकर दर्शकों के रियेक्‍शन को देखना चाहती हैं. ‘ब्रदर्स’ में पहली बार जैकलीन इस तरह के रोल में नजर आई हैं.

अक्षय तो पहले से ही खिलाड़ी के नाम से जाने जाते हैं लेकिन सिद्धार्थ का टफ लुक दर्शकों को पसंद आ रहा है. अक्षय-जैकलीन की कैमेस्‍ट्री भी दर्शकों को लुभायेगी. जैकी श्रॉफ का दमदार अभिनय भी दर्शकों को आ‍कर्षित करेगा.