बिपाशा बसु भतीजी निया के साथ कर रही है मस्‍ती

बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु इनदिनों अपनी किसी फिल्‍म को नहीं बल्कि अपनी तस्‍वीरों को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में उन्‍होंने अपनी प्‍यारी सी भतीजी निया के बर्थडे की कुछ तस्‍वीरें सोशल साइट ट्विटर पर अपलोड की है. इन तस्‍वीरों में बिपाशा खुद भी नजर आ रही हैं.... उन्‍होंने चार फोटो को लेकर बहुत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2015 3:46 PM

बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु इनदिनों अपनी किसी फिल्‍म को नहीं बल्कि अपनी तस्‍वीरों को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में उन्‍होंने अपनी प्‍यारी सी भतीजी निया के बर्थडे की कुछ तस्‍वीरें सोशल साइट ट्विटर पर अपलोड की है. इन तस्‍वीरों में बिपाशा खुद भी नजर आ रही हैं.

उन्‍होंने चार फोटो को लेकर बहुत ही खूबसूरत कोलाज भी बनाया है. उन्‍होंने ट्विटर पर लिखा,’ हैप्‍पी बर्थडे निया.’ साथ ही उन्‍होंने अपनी बहन सोनी बसू का धन्‍यवाद भी किया कि वे इस लिटिल एंजेल को घर पर लाई. बिपाशा अपनी भतीजी के साथ मस्‍ती के मूड में नजर आ रही हैं.

https://twitter.com/AnniLoveBipasha/status/626621165398851584

हाल ही में बिपाशा ने करण सिंह ग्रोवर के साथ मालदीव की कुछ तस्‍वीरें इंस्‍टाग्राम पर शेयर की थी. दोनों ने फिल्‍म ‘अलोन’ में साथ काम किया था. इस हॉरर फिल्‍म में दर्शकों ने दोनों की जोड़ी को खासा पसंद किया था. इस फिल्‍म के बाद दोनों के करीब होने की खबरें आ रही थी.